पदार्पण में ही करारी हार के बाद पार्थ पवार का ट्वीट

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – हालिया हुए लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद पार्थ पवार ने ट्वीटर पर एक ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया दी है। इसमें उन्होंने कहा है कि वे केवल किसी चुनाव के लिए नहीं बल्कि सदैव लोगों के साथ और लोगों के लिए कार्यरत रहेंगे। ज्ञात हो कि राष्ट्रवादी कांग्रेस के सर्वेसर्वा शरद पवार के पोते और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र पार्थ पवार ने मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र से राजनीति में पदार्पण की तैयारी की थी जिसमें उन्हें शिवसेना से करारी मात मिली है।

मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र में पवार परिवार का गढ़ कहे जाने वाले पिंपरी चिंचवड़ शहर का समावेश है। शहर में और मावल तालुका में राष्ट्रवादी की ताकत और रायगढ़ जिले के तीन विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में शेकापा के वर्चस्व से जीत हासिल की जा सकती है। यह समझकर पवार परिवार ने अपनी तीसरी पीढ़ी को मावल से राजनीति में लांच करने का फैसला किया था। मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर औऱ पूरे निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा व शिवसेना की बढ़ी हुई ताकत के बूते शिवसेना के सांसद श्रीरंग बारणे ने राष्ट्रवादी के प्रत्याशी पार्थ पवार को हराते हुए लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है।

इस चुनाव में बारणे ने पार्थ को दो लाख 15 हजार वोटों से हराकर रिकॉर्ड दर्ज किया है। यह हार गत 50 सालों में पवार परिवार के इतिहास में पहली हार साबित हुई है। नतीजन पूरे प्रदेश में इस नतीजे की चर्चा जोरशोर में चल रही है। इस हार के बाद पार्थ पवार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ट्वीटर पर चुनाव के लिए नहीं सदा लोगों के साथ व लोगों के लिए कार्यरत रहने संबन्धी एक ट्वीट किया है। मावल की जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उसके लिए उनका और चुनाव में कठोर परिश्रम करने वाले महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का मनःपूर्वक आभार, यह भी उन्होंने अपने संदेश में कहा है। इस ट्वीट के बाद पार्थ के सियासत में सक्रिय रहने के संकेत मिले हैं। बहरहाल पार्थ के पिता व पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मावल में मिली हार की पूरी जिम्मेदारी खुद पर ली है।