Inspiration; क्लास में बच्चे क्या कर रहें हैं, घर बैठे देख सकते हैं पेरेंट्स

समाचार ऑनलाइन – हम जिस स्कूल का बखान कर रहे हैं, वह कोई इन्टरनेशनल स्कूल नहीं, बल्कि एक एक सरकारी मिडिल स्कूल है. यह स्कूल गुना से 15 किमी दूर पुरापोषर गांव में स्थित है, जिसकी तस्वीर आज यहां के शिक्षकों ने बदलकर रख दी है. इतना ही नहीं आज इन शिक्षकों की पहल को हर तरफ सराहा जा रहा हैं.

क्लासरुम में सीसीटीवी कैमरे इनस्टॉल किए गए हैं, जिनसे पेरेंट्स के मोबाईल फोन को जोड़ा गया है . फलस्वरूप अब वे घर बैठे देख पाते हैं कि उनका बच्चा क्या कर रहा है.

कलेक्टर के शिक्षकों को निर्देश

जिले के अन्य स्कूल भी पुरापोषर गांव के शिक्षकों की राह पर चले, इस मकसद से गुना जिले के कलेक्टर ने जिले के दूसरे शिक्षकों को भी पुरापोषर गांव के मिडिल स्कूल को देखकर आने का निर्देश दिया है।

प्राइवेट स्कूल छोड़ इस स्कूल में ले रहे हैं एडमिशन

पुरापोषर गांव के सरकारी मिडिल स्कूल के चर्चा में आते ही प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थी भी यहां प्रवेश लेने आ रहे हैं। अभी यहां बच्चों की उपस्थिति 95 प्रतिशत रहती है। इस काम का पूरा श्रेय हेडमास्टर गुरुदयाल व्यास को दिया जाता है। वे 2016 में हेडमास्टर बने थे। इसके बाद ही स्कूल में सारे बदलाव हुए।

हर स्टूडेंट के नाम पर है एक पेड़, पेड़ के नाम पर लगती हाजिरी

स्कूल में छात्रों की संख्या 130 है। इतने ही पेड़ यहां लगाए गए हैं। इनकी हाजिरी पेड़ का नाम पुकार कर लगाई जाती है। इनकी देखभाल भी बच्चे खुद करते हैं। हर बच्चे का नाम पेड़ से जोड़ा गया है।