भिवंडी : ऑनलाइन टीम- चॉकलेट में बच्चों की जान बसी रहती है। इसलिए अक्सर माता-पिता अपने बच्चों को चॉकलेट खिलाते हैं, लेकिन माता-पिता द्वारा दी गई चॉकलेट एक बच्चे की जान पर बन आई। भिवंडी तालुका के शेलार गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां की साढ़े तीन साल की बच्ची के गले में चॉकलेट अटक गया, जिससे उसकी दुखद मौत हो गई। घटना से इलाके में मातम पसर गया है।
मृतक साढ़े तीन साल की बच्ची का नाम वीरा रोशन वारघड़े है। उसके परिवार ने कल उसे चॉकलेट का एक टुकड़ा दिया था, लेकिन उसकी खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी, क्योंकि चॉकलेट खाते ही थोड़ी देर बाद वीरा बेहोश होने लगी। चॉकलेट उसके गले में फंस गई और उसका दम घुटने लगा। बच्ची की हालत देख परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बच्ची की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। घटना से शेलार गांव में शोक का माहौल है।
Comments are closed.