Parbhani | परभणी में बाढ़ के पानी में डूबकर लगभग 233 भेड़ों की मौत

परभणी (Parbhani) जिले में कल शाम से देर रात तक भारी बारिश (Heavy rain) हुई, इससे कई जगहों पर नुकसान होने की खबरें आ रही है और शिरसी बुद्रुक (shirshi budruk) तालुका में एक चौंकाने वाली घटना हुई है जहां 233 भेड़ों की बाढ़ से मौत (Death) हो गई।

ये दस चरवाहों की भेड़ें हैं। रविवार रात (11 तारीख) से शुरू हुई बारिश (Rain) ने भेड़ों को बाढ़ से बाहर नहीं निकलने दिया। चरवाहे पेड़ पर चढ़ गए और वहीं पर रात गुजारकर अपनी जान बचाई।

बीती रात हुई बारिश (Rain) से शहर के कई घरों में पानी भर गयाजिससे कई परिवार बेघर हो गए और ग्रामीण इलाकों में भी भारी नुकसान हुआ। बारिश कल देर शाम शुरू हुई थी। शिरसी बुद्रुक (shirshi budruk) गांव में दो शिवार हैं। इन दोनों शिवार (Shivar) में बाढ़ आ गई और हर जगह पानी आ गई। वहीं इस बाढ में दस चरवाहों की 273 भेड़ें थीं। चूँकि दोनों तरफ से पानी आ रहा थाचरवाहे सोच ही रहे थे कि अपनी भेड़ों को कैसे निकाला जाए, इतने में ही बारिश शुरू हो गई। रात के अँधेरे और मूसलाधार बारिश (rain) के कारण चरवाहे पेड़ पर चढ़ गए और किसी तरह रात बिताया।

लेकिन वे अपनी भेड़ों को नहीं बचा सके। रात में भेड़ें बाढ़ (sheep) के पानी में फंस गईं। उन्होंने अपनी जान बचाने की कोशिश कीलेकिन भेड़ों के प्रयास व्यर्थ गए।

273 भेड़ों में से 233 भेड़ों की मौत (Death) हो गई। इन भेड़ों की देखभाल करने वाला चरवाहा पूरी रात नींबू के पेड़ पर चढा रहा।

वे भी असहाय थे क्योंकि चारों ओर पानी ही पानी था। इस बीच शिरसी (shirsi) के तलाठी ने नुकसान की प्रारंभिक रिपोर्ट प्रशासन को दी है।

 

 

Maharashtra Police Recruitment | राज्य में दिसंबर 2021 तक 5200 पुलिसकर्मियों  की भर्ती, गृहमंत्री दिलीप वलसे-पाटिल ने की घोषणा (वीडियो )

 

Maharashtra Politics | “संजय राऊत रॉकस्टार”; उर्मिला मातोंडकर ने की तारीफ