Parambir Singh |  परमबीर सिंह ने बढ़ाया सिक लिव; विभागीय जांच अटकी 

मुंबई (Mumbai News), 15 जुलाई : सीनियर आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने सिक लिव बढ़ा दिया है।  इसकी वजह से राज्य सरकार (State Government) दवारा उनके खिलाफ की जा रही जांच अटक गई है।  पीठ की बीमारी के कारण सिक लिव बढ़ाये जाने की जानकारी सूत्रों से मिली है।  परमबीर सिंह (Parambir Singh) 30 अप्रैल से छुट्टी पर है।

 

परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर सचिन वाझे (Sachin Waze) को हर महीने 100 करोड़ की वसूली का टारगेट देने का आरोप लगाया था।  इस मामले में फ़िलहाल सीबीआई (CBI), ईडी (ED) दवारा पूछताछ की जा चुकी है।  इसकी वजह से अनिल देशमुख को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है।  परमबीर सिंह (Parambir Singh) के खिलाफ भ्रष्टाचार, हफ्ता मांगने की शिकायत की गई है. इसमें से कुछ मामले में केस दर्ज किया गया है और सीआईडी (CID) और अन्य एजेंसियों दवारा जांच की जा रही है।

 

परमबीर सिंह (Parambir Singh) दवारा किये गए सेवा नियमों का उल्लंघन व मलबार हिल पुलिस स्टेशन (Malabar Hill Police Station) के इंस्पेक्टर अनूप डांगे (Anoop Dange) को जानबूझकर परेशान करने व भ्रष्टाचार का  आरोप जांच योजना विभाग (Charge Investigation Planning Department) के अपर सचिव देबाशीष चक्रवर्ती (Debashish Chakraborty) से की गई है।  उन्हें इस मामले में   तत्काल रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया था।  लेकिन परमबीर सिंह पूछताछ के लिए एक बार भी हाज़िर नहीं हुए।  बीमारी की वजह बताकर उनकी तरफ से जवाब नहीं दिया गया।

 

संजय पांडे ने किया था कॉल रिकॉर्ड (Parambir Singh)

परमबीर सिंह (Parambir Singh) की प्राथमिक जांच की शुरुआत अतिरिक्त पुलिस महासंचालक संजय पांडे (Sanjay Pandey) को दी गई थी।

 

उनके दवारा जांच शुरू किये जाने से पहले परमबीर सिंह से  कॉल ऑन के लिए मुलाकात की थी।

 

इसके बाद व्हाट्सअप कॉल कर उनका पत्र वापस लेने को लेकर बात की थी।

 

इस बातचीत का रिकॉर्ड कोर्ट में पेश किया गया है. ऐसे में पांडे के लिए इस जांच से खुद को अलग करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है।

 

 

 

Thackeray Government | ठाकरे सरकार का बड़ा निर्णय! महाराष्ट्र में पूरी तरह से Unlock नहीं

 

 

Weather Update | आज पुणे सहित पांच जिलों में अतिवृष्टि की चेतावनी ; मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया