Parambir Singh | परमबीर सिंह सहित सभी आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया जाए 

ठाणे (Thane News), 4 अगस्त : Parambir Singh | ठाणे नगर पुलिस स्टेशन (Thane Nagar Police Station) में दर्ज एक्सटॉरशन  मामले (extortion case) में पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) के साथ अन्य 28 लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस (look out notice) जारी करने की मांग केतन तन्ना (Ketan Tanna) और क्रिकेट बुकी सोनू जालान (Sonu Jalan) ने ठाणे के पुलिस कमिश्नर जयजीत सिंह (Police Commissioner Jaijit Singh) से मंगलवार को की।

फ़िलहाल गृहरक्षक विभाग में महासंचालक पद पर तैनात परमबीर सिंह (Parambir Singh) जब ठाणे के पुलिस कमिश्नर हुआ करते थे तब उन्होंने  और तत्कालीन एक्सटॉरशन स्क्वाइड के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा, राजकुमार कोथमीरे और ठाणे मनपा के कॉन्ट्रैक्टर विकास दाभाड़े आदि सहित 28 लोगों ने सोनू जालान और केतन तन्ना पर दबाव डालकर उनसे करोड़ों रुपए का एक्सटॉरशन वसूला था।  इस तरह की शिकायत ठाणे पुलिस स्टेशन (Thane Police Station) में की गई है।

इस मामले में आरोपी पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) और अन्य आरोपियों के विदेश भाग जाने की आशंका जाहिर करते हुए सोनू जालान और केतन तन्ना ने लुक आउट नोटिस जारी करने की मांग की है। यह मांग पुलिस कमिश्नर के साथ डीसीपी अविनाश अंबुरे (DCP Avinash Ambure) और ठाणे नगर के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राम सोमवंशी (Senior Police Inspector Ram Somvanshi) से की है।

गंभीर धाराओं में केस दर्ज होने के बावजूद पुलिस इस मामले में धीमी गति से कार्रवाई कर रही है। पहले ही चश्मदीदों के बयान लिए जाने की जानकारी सूत्रों से मिली है।

 

———————————————————————————————————–

 

Tasgaon Tehsil Office | रिटायर्ड क्लर्क रिश्वत लेते पुलिस की जाल में फंसा

तासगांव (Tasgaon News), 4 अगस्त : तासगांव के तहसील कार्यालय (Tasgaon Tehsil Office) में रिटायर्ड क्लर्क (retired clerk) पांच हज़ार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते एंटी क्रप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की जाल में फंस गया।

 

Maharashtra Cabinet Meeting | मंत्रिमंडल की बैठक ; ठाकरे सरकार ने लिया यह चार महत्वपूर्ण निर्णय