Parambir Singh | मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंग के साथ 28 लोगों पर मकोका लगाएं; व्यवसायी सोनू जलान की मांग

मुंबई: मुंबई (mumbai) के पूर्व पुलिस आयुक्त व तत्कालीन ठाणे पुलिस आयुक्त परमबीर सिंग (Parambir Singh) द्वारा क्रिकेट सट्टेबाजी के झूठे मामले में फंसा कर तीन करोड़ वसूले जाने के आरोप में उनके (Parambir Singh) साथ तीन पुलिस अधिकारी, दो सिपाही कुल मिलाकर 28 लोगों पर मकोका (MCOCA) लगाने की मांग व्यवसायी सोनू जलान (Sonu Jalan) ने की है। यह मांग उन्होने सहपुलिस आयुक्त से की है। सोनू के साथ शिकायतकर्ता केतन तन्ना (Ketan Tanna) व रियाज भाटी (Riyaz Bhati) ने भी यह मांग की है। अब ठाणे पुलिस (Thane Police) इस मामले में क्या कदम उठाती है इस पर सबकी नजर होगी।

मुंबई के मरीन ड्राइव व उसके बाद ठाणे के कोपरी पुलिस थाने में व्यवसायी की ओर से फिरौती मांगने के मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त के साथ अन्य पुलिस कर्मियों पर अब ठाणे पुलिस थाने में एक और फिरौती का मामला दर्ज किया गया है। झूठे मामले में फंसाकर करोड़ों रुपये वसूल करने का आरोप शिकायतकर्ता सोनू जलान, केतन तन्ना व रियाज भाटी ने किया है। इसमें सिंग के इशारे पर उनके सहयोगियों द्वारा धमकाकर करोड़ो रुपये वसूले गए। फिरौती का मामला दर्ज किए गए 28 आरोपियों में से कई आरोपियों पर गंभीर स्वरूप के मामले दर्ज हैं और कई लोग जेल में हैं। इसलिए इस घटना के सभी आरोपियों पर मकोका कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जाए, यह मांग शिकायतकर्ता सोनू जलान, केतन तन्ना, रियाज भाटी ने की है।

Pune Lockdown | मनपा राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजे, पुणे लॉकडाउन गाइडलाइन पर राजेश टोपे और सीताराम कुंटे के बीच मीटिंग

हाल ही में महाराष्ट्र राज्य में अनलॉक नियमों (unlock rules) की घोषणा की गई। राज्य के 25 जिलों में पाबंदियों में ढील दी गई है। इसमें दुकानों की समय सीमा बढ़ा दी गई है जबकि पाबंदियों (Pune Lockdown) में ढील दी गई है। हालांकि पुणे (pune) में कोरोना संक्रमितों (coronavirus) की संख्या कम होने के बाद भी प्रतिबंध में ढील नहीं दी गई है।