Parambir Singh case | परमबीर सिंह की होगी खुली जांच ; गृह विभाग से एसीबी को मिला ग्रीन सिग्नल 

 

मुंबई, 16 जुलाई : विवादों में फंसे राज्य के सीनियर पुलिस आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह (Parambir Singh case) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। (Parambir Singh case) एसीबी (ACB) ने उनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोपों की खुली जांच की शुरुआत की है।  गृह विभाग ने एसीबी दवारा भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दी है।  अब जल्द से जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए है।

पुलिस इंस्पेक्टर अनूप डांगे, पुलिस इंस्पेक्टर भीमराव घाडगे व क्रिकेट बुकी सोनू जलान दवारा परमबीर सिंह पर लगाए गए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर एसीबी ने गुप्त जांच कर उसकी रिपोर्ट सरकार के पास भेजी थी। इसी आधार पर यह जांच की जाएगी।  होम गार्ड के महासमादेशक परमबीर सिंह पिछले ढाई महीने से सिक लिव पर है।  राज्य से बाहर होने की वजह से उनके खिलाफ शुरू की गई जांच अटक गई  है।  अब उनके खिलाफ एसीबी ने भी जांच शुरू कर दी है।
परमबीर सिंह जब ठाणे के कमिश्नर थे तब उन पर झूठे केस दर्ज करने, इससे बचने के लिए पैसों की मांग करने की शिकायत भीमराव घाडगे ने की थी।  क्रिकेट बुकी सोनू जलान ने परमबीर सिंह, तत्कालीन पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा, राजेंद्र कोथमीरे पर तीन करोड़ का हफ्ता लेने का आरोप लगाया है।  जबकि परमबीर सिंह पर झूठे मामले में निलंबित करने और उससे बचने के लिए करोड़ों रुपए की मांग की थी।  यह आरोप  पुलिस इंस्पेक्टर अनूप डांगे ने लगाया था।  इस पर राज्य सरकार ने एसीबी को गोपनीय जांच करने का आदेश दिया था।  पिछले महीने इस मामले में खुली जांच की मांग की गई थी।
ऐसे होगी जांच 
एसीबी दवारा परमबीर सिंह, उनके परिवार के पिछले पांच या दस वर्षो की कमाई, उसका इनकम टैक्स रिटर्न, प्रत्यक्ष रूप से जमा की गई सम्पत्ति और विभिन्न जगहों में किये गए निवेश की जांच की जाएगी। इस मामले में परमबीर सिंह के परिवार का बयान लिया जाएगा।  प्राप्त सम्पत्ति इनकम से अधिक पाई जाने पर केस दर्ज किया जाएगा।  यह जानकारी सूत्रों से मिली है।