Parambir Singh | परमबीर सिंह के खिलाफ और एक ओपन जांच ? शिकायत है गंभीर 

मुंबई (Mumbai News), 22 सितंबर : मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।  एंटेलिया विस्फोट मामले (Antelia Explosion Case) में गिरफ़्तारी की लटकती तलवार के बीच एंटी क्रप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने एक और मामले की ओपन जांच की तैयारी शुरू कर दी है।  पुलिस इंस्पेक्टर बी आर घाडगे (Police Inspector B R Ghadge) ने परमबीर सिंह (Parambir Singh) के खिलाफ की गई शिकायत की ओपन जांच की परमिशन राज्य सरकार (State Government) दवारा दिए जाने की जानकारी सूत्रों से मिली है।

 

एसीबी (ACB) दवारा परमबीर सिंह के खिलाफ पहले से ही एक मामले की ओपन जांच चल रही है।  पुलिस इंस्पेक्टर अनूप डांगे (Police Inspector Anoop Dange) के आरोप पर यह जांच चल रही हैं. निलंबित (Suspend) डांगे को फिर से  बहाल करने के लिए परमबीर सिंह ने दो करोड़ रुपए मांगे थे।  इस मामले की ओपन जांच चल रही है इसी बीच पुलिस इंस्पेक्टर बी आर घाडगे ने मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, पुलिस महासंचालक, एसीबी को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार (Corruption) के जांच की मांग की थी।

इस मामले में प्राथमिक जांच पूरी होने के बाद एसीबी को इस मामले की ओपन जांच की हरी झंडी मिल गई है।  घाडगे की शिकायत पर परमबीर सिंह के खिलाफ साजिश रचने, सबूत नष्ट करने और एट्रोसिटी एक्ट (Atrocity Act) के तहत केस दर्ज किया गया है।

 

 

 

Maharashtra | डॉ. नरेंद्र दाभोलकर हत्या प्रकरण; मुख्य आरोपी ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में दायर की याचिका

Crime News | 6 महीने 2000 महिलाओं के कपड़े धोने होंगे; छेड़छाड़ मामले में कोर्ट ने युवक को दी सजा