Param Bir Singh | तबीयत का हवाला देते हुए परमबीर सिंग ने ईडी से मांगा समय, कहा…

पुणे समाचार ऑनलाइन (Punesamachar Online) – मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंग (Param Bir Singh) पर लगे फिरौती के आरोप पर ईडी (ED) की ओर से उनकी पूछताछ हो रही है। हालांकि उन्होने पूछताछ के लिए ईडी ऑफ़िस (ED Office) में उपस्थित रहने के लिए और समय मांगा है । मेरी तबीयत ठीक नहीं है, ऑपरेशन करना पड़ेगा, ऐसा कारण देते हुए उन्होने ईडी से समय की मांग की है। Param Bir Singh | former mumbai police commissioner param bir singh has requested some more time to be present at the enforcement directorate

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर भ्रष्टाचार के आरोप के संबंध में परमबीर सिंग से पूछताछ शुरू है। अनिल देशमुख ने टार्गेट देकर 100 करोड़ रुपया वसूली करने के लिए कहा था, ऐसा आरोप उन्होने लगाया।

अपने पत्र में उन्होने कहा’ गृहमंत्री अनिल देशमुख ने पिछले कुछ महीने में सचिन वाझे (Sachin Waje) को कई बार अपने सरकारी आवास ज्ञानेश्वर बंगले पर बुलाया था। उस समय उन्होंने सचिन वाझे का फंड जमा करने के लिए मदद करने का आदेश दिया था। साधारणतया फरवरी में और उसके बाद सचिन वाझे को गृहमंत्री ने अपने घर बुलाया था। उस समय गृह मंत्री के पर्सनल सेक्रेटरी पालंदे और अन्य कुछ कर्मचारी उपस्थित थे।

गृहमंत्री ने वाझे से कहा कि उन्हे महीने में 100 करोड़ रुपए जमा करने का टार्गेट (Target to deposit Rs 100 crore) था। यह टार्गेट पूरा करने के लिए मुंबई में 1750 बार, रेस्टोरेंट और अन्य संस्थान हैं। अगर हर किसी से 2 से 3 लाख रुपये जमा हुए तो 40 से 50 लाख आराम से जमा हो जाएंगे। बाकी के पैसे दूसरे रास्ते से जमा किए जाएंगे। ऐसा गृहमंत्री ने वाझे से कहा था।‘ यह आरोप परमबीर सिंग ने लगाया। यह पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया उसके बाद कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए परमबीर सिंग यह सब कर रहे हैं, ऐसा दावा अनिल देशमुख ने अपने ट्वीट में कहा था।

Web Title : Param Bir Singh | former mumbai police commissioner param bir singh has requested some more time to be present at the enforcement directorate

join our facebook page

Pune news | बारामती के एक परिवार के सदस्यों ने अपनी पीठ पर पवार परिवार का परमानेंट टैटू बनाया, खुद शरद पवार और रोहित पवार ने की सराहना

Hingoli News | महाराष्ट्र के हिंगोली में नदी में डूबे मां और बेटा

Nana Patole | उद्धव ठाकरे मेरे पर नजर रख रहा है, नाना पटोले का एक और गंभीर आरोप

Indian Railways News | यात्रीगण कृपया ध्यान दे ! अब बिना रिजर्वेशन के भी ‘इन’ 44 ट्रेनों में कर सकेंगे सफर