‘चल जीत ले ये जहां’ में नजर आएंगे पैरा खिलाड़ी

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – पैरा क्रिकेटरों के जीवन और संघर्ष पर आधारित आगामी फिल्म ‘चल जीत ले ये जहां’ में कुछ पैरा खिलाड़ी भी नजर आएंगे, जिनकी उपलब्धियों ने भारत को गौरवांवित किया। इस सूची में सबसे पहले सुंदर सिंह गुर्जर हैं, जो एक पैरा एथलीट हैं और उन्होंने दुबई में चल रही विश्व पैरा चैंपियनशिप में भाला फेंक खेल में स्वर्ण पदक जीता है। फिल्म में यह मेहमान की भूमिका में नजर आएंगे।

उनके अलावा विशेष रूप से दिव्यांग व पैरा क्रिकेटर गेंदबाज सज्जन शंकर, जिन्हें दुबई में टी10 में प्रशिक्षित होने के लिए चुना गया है, वह भी फिल्म में हैं।

फिल्म के निर्माताओं में से एक औशिम खेतरपाल फिल्म में मेंटर की मुख्य भूमिका में हैं। उनका कहना है कि इस बॉलीवुड फिल्म में गुर्जर और शंकर की भागीदारी फिल्म में जान डाल देगी। साथ ही फिल्म से उन्हें वह पहचान और लोकप्रियता भी मिलेगी जिसके वे हकदार हैं।

visit : punesamachar.com