गोवा के रेस्टोरेंट मालिकों में दहशत,

 समाचार ऑनलाइन –  गोवा सरकार का अहम कदम वहां के रेस्टोरेंट मालिकों पर भारी पड़ने वाला है। दरअसल, वहां की सरकार ने राज्य में तटीय क्षेत्र के पास चलने वाले रेस्टोरेंटों को एक महीने के भीतर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) लाइसेंस लेने या फिर बंदी का सामना करने की चेतावनी दी है। खाद्य पदार्थो में मिलावट बढ़ते जाने की चिंता के बीच यह चेतावनी दी गई है। इसके अलावा कारोबारियों द्वारा फलों और सब्जियों में कैंसर कारक रसायनों का इस्तेमाल किए जाने को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। 30 दिनों बाद जिनके पास एफडीए लाइसेंस नहीं होगा उन रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की जा सकती है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे के अनुसार,, ‘पर्यटन बेल्ट में बिना एफडीए अनुमति के चलने वाले सभी रेस्टोरेंट और महंगे रेस्टोरेंट बंद किए जाएंगे। इसका उद्देश्य फलों को पकाने या सब्जियों को आकर्षक बनाने के लिए हानिकारक पदार्थ का इस्तेमाल करने वाले कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करना है।