Pandharpur News | पंढरपुर में 17 से 25 जुलाई तक Curfew

पंढरपुर (Pandharpur News) : ऑनलाइन टीम – आगामी आषाढ़ी वारी (ashadhi wari) को लेकर पंढरपुर (Pandharpur News) सहित आसपास के नौ गांवों में 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 25 जुलाई की शाम 4 बजे तक कर्फ्यू (Curfew) घोषित कर दिया गया है। साथ ही 18 जुलाई से 25 जुलाई तक चंद्रभागा नदी (Chandrabhaga River) में नहाने पर भी रोक लगा दी गई है। इसकी जानकारी सोलापुर (Solapur) के जिला कलेक्टर मिलिंद शंभरकर  (Milind Shambharkar) ने दी है।

आषाढी वारी (ashadhi wari) के लिए वाखरी में मना की दस पालकियां 19 तारीख को पहुंचेंगी। वहां से इसबावी तक चालीस-चालीस के समूह में वारकरी (Varkari) आएंगे। वहां से कुल 20 लोग, प्रत्येक पालकी के दो प्रतिनिधि, अगले साढ़े चार किलोमीटर चलेंगे, जबकि शेष 380 लोग अपने-अपने वाहनों में अपने-अपने मठों के लिए रवाना होंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन (police administration) की ओर से त्रिस्तरीय नाकेबंदी की जाएगी।

इसके लिए सोलापुर जिले, पंढरपुर तालुका और पंढरपुर शहर में पुलिस सुरक्षा तैनात की जाएगी।

3000 पुलिस के जवान तैनात होंगे। इस बीच पुलिस अधीक्षक तेजस्वी सातपुते ने जानकारी दी है

कि वारकरी और वारी जाने की अनुमति देने वाले पुलिस का कोरोना टेस्ट कराने के बाद ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

 

 

 

 

 

Monsoon Season | ’12 नहीं 106 विधायकों को सस्पेंड करें तो भी चलेगा, फिर भी हम ओबीसी मुद्दे पर बात करते रहेंगे’

 

Gadchiroli Murder Case | गढ़चिरौली में पुलिस कांस्टेबल की धारदार हथियार से हत्या