पालघर कूच…भाजपा के  ‘जन आक्रोश यात्रा’ से एक बार फिर ‘टकराव’ के आसार 

मुम्बई. ऑनलाइन टीम : पालघर में दो निर्दोष, निरपराध संतों की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या का दृश्य देखकर पूरा देख आक्रोशित था, न्याय नहीं मिलने से अभी भी गुस्से में है। जिला प्रशासन इसे मामूली घटना मानकर इतिश्री करने की राह पर था, लेकिन वीडियो वायरल होते ही आग लग गई। सच में लॉकडाउन की बंदिशें नहीं होती, तो देश का संत समाज उसी समय सड़कों पर होता। बहरहाल, पालघर में साधुओं की उस हत्याकांड को 211 दिन पूरे हो चुके हैं पर अभी भी पीड़ित परिवार और संत समाज को न्याय नहीं मिलने पर बीजेपी जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है।

बीजेपी विधायक व प्रवक्ता राम कदम ने उपरोक्त बातों की जद में प्रशासन को खड़ा करते हुए कहा कि  पीड़ितों और संत समाज को न्याय नहीं मिला है। यह मामला कोर्ट में लंबित है और जल्द फैसले की उम्मीद है, लेकिन पालघर हत्याकांड की जांच सीबीआई द्वारा हो, इसलिए हम हांथो में दीप जलाकर सैकड़ों लोगों के साथ पालघर कूच करेंगे। बीजेपी ने इसे जन आक्रोश यात्रा का नाम दिया है। हम उसी जगह पर दीप जलाकर साधुओं की आत्मा की शान्ति और न्याय के लिए सामूहिक प्रार्थना करेंगे।”

कदम ने बताया कि डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का बयान यह साबित करता है कि वहां भीड़ कई दिनों से एकत्रित हो रही थी। पुलिस की संख्या चाहे तीन हों, लेकिन घटना के समय वह उपस्थित तो है। वह भीड़ को हटाने के लिए कुछ नहीं कर रही थी। प्रश्न तो उठेगा कि पुलिस ने भीड़ को भगाने का प्रयत्न क्यों नहीं किया? पूरे वीडियो में पुलिस न तो इन निरपराध साधुओं को बचाने का प्रयास करती है और न ही लोगों को सड़कों से हटने के लिए कहती है।

पालघर जिले की जिस भूमि पर उनके साथ छल हुआ, उन्हें मारा गया, उन पर अन्याय हुआ, वहा बैठकर न्याय की गुहार लगाएंगे। हाथों पर काली पट्टी बांधकर महाराष्ट्र सरकार के विरोध में भूख हड़ताल करेंगे। जहा हत्या हुई वहां साधुओं की मंदिर रूपी स्मारक बने यह हमारी मांग है। साधू हत्याकांड को 211 दिन बीत गए, देश की जनता और समूचा संत, महंत, साधू समाज न्याय की गुहार महाराष्ट्र सरकार से लगा रहा है। कब मिलेगा न्याय ? कब मिलेगी उन निष्पाप स्वर्गीय साधुओं की आत्मा को शांति ? महाराष्ट्र की सरकार कब सौपेंगी CBI को जांच ?

इस मामले में अब तक 165 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साधुओं की हत्या के मामले में 808 संदिग्धों से पूछताछ हुई । बीजेपी नेता राम कदम का कहना है कि हत्याकांड में कुछ NCP नेताओ के नाम सामने आए थे तो क्या उन्हें बचाने की साजिश हो रही है। इसलिए यह मामला CBI को सौपनी की मांग करते हुए भूख हड़ताल करेंगे।