Palghar Mob Lynching | महाराष्ट्र : पालघर साधु हत्याकांड मामले में 14 आरोपियों की मिली जमानत 

पालघर (Palghar news), 30 जून : डहाणू तालुका के गढ़चिंचले में दो साधुओ और उनके कार चालक की हत्या मामले (Palghar Mob Lynching ) में मंगलवार को 14 आरोपियों को अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने जमानत मंजूर कर ली।  जबकि अन्य 18 आरोपियों (Palghar Mob Lynching ) की जमानत अर्जी ख़ारिज कर दी. इस मामले की अगली सुनवाई 30 को होगी।

पालघर जिले (Palghar Mob Lynching ) के कासा पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले गढ़चिंचले में राह भटके कल्पवृक्ष गिरी (उम्र 70 ), सुशीलगिरि महाराज (उम्र 35 ) और उनके ड्राइवर नीलेश तेलगड़े (उम्र 30 ) की 16 अप्रैल 2020 में भीड़ दवारा निर्शंस हत्या कर दी गई थी।  इस तीसरे हत्याकांड में अब तक 201 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इनमे से 75 लोगों को मुख्य आरोपी माना गया है। इनमे से कुछ लोगों की जमानत पहले ही 15 हज़ार रुपए के निजी मुचलके पर हो चुकी है।

अन्य आरोपियों की जमानत पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 14 अन्य आरोपियों को जमानत दे दी है।

इस दौरान 18 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है।

अतिरिक्त सत्र न्यायालय के विशेष जज आर एस गुप्ता के सामने मामले की सुनवाई हुई।

Raj Kaushal Passed Away : मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का हार्ट अटैक से निधन