पाक के हथियारखाने और आतंकियों के लॉन्च पैड तहस-नहस, भारतीय जवानों ने एलओसी पर बरसाए बम

इस्लामाबाद. ऑनलाइन टीम  समूचा देश त्योहार की खुशियों में डूबा है, लेकिन आतंक परस्त नापाक मुल्क को हिंदुस्तान की खुशियां कचोट रही हैं। ऐसे में उसने ठीक दिवाली पर हिंदुस्तान को बहुत बड़ी चोट देने के लिए आतंकी साजिश रची, पर उसकी नापाक हरकत खुद उसे ही बड़ी भारी पड़ी। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना को 11 जवानों से हाथ धोना पड़ा और भारतीय सेना के भीषण हमले ने उन्हें भागने को मजबूर कर दिया। भारत के चिनार कॉर्प्स ने  ट्वीट कर जानकारी दी कि घुसपैठ की कोशिश की नाकाम किया गया है। पाक की हरकत का भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया और पाकिस्तानी सेना के इन्फ्रास्ट्रक्टर को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान पाकिस्तान के हथियारखाने और आतंकियों के लॉन्च पैड भी तहस नहस हुए हैं
भारत के इस जोरदार पलटवार से घबराए पीओके के कथित प्रधानमंत्री राजा फारुक हैदर ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान को बताना चाहिए कि नियंत्रण रेखा पर नागरिकों की सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार है और हमें कब तक इस तरह की भीषण तबाही का सामना करना पड़ेगा।

पाकिस्तानी संसद सीनेट के डेप्युटी चेयरमैन सलीम मंडवीवाला ने एलओसी का दौरा करके कहा कि भारतीय सेना गोले नहीं, बल्कि बम बरसा रही है। भारतीय सेना ने राखचिकरी और खंजर सेक्टर में आम नागरिकों को रॉकेट और मोर्टार का निशाना बनाया। इस हमले में कम से कम 15 घर तबाह हो गए हैं।

पीओके के सिविल डिफेंस और आपदा प्रबंधन मामलों के सेक्रेटरी सैयद शाहिद मोहयिद्दीन कादरी ने माना कि भारतीय सेना ने नीलम घाटी, लीपा घाटी और मुजफ्फराबाद जिले के नौसेरा सेक्टर में भीषण तबाही मचाई है। उन्होंने कहा, ‘नीलम घाटी में भारत की ओर से की गई यह अब तक की सबसे बड़ी गोलाबारी है। इस पहले पिछले साल भी भारत की ओर से पिछले साल जोरदार बमबारी की गई थी।’