पाकिस्तान की लेखिका ने ही उतारी अपनी देश की इज्जत, बोली युद्ध की हालत में नहीं पाकिस्तान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ हैं। चीन की आड़ में कश्मीर के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र संघ तक पहुंचाया, लेकिन वहां भी जब हार का सामना करना पड़ा तो भारत को परमाणु बम और युद्ध की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार बंद कर दिए। भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस और अन्य बस सेवाएं बंद कर दी। लेकिन पाकिस्तान द्वारा दी हुई धमकी की पोल जानी-मानी पाकिस्तानी लेखिका और सैन्य मामलों की विशेषज्ञ आयशा सिद्दीका ने खोल दी।

आयशा सिद्दीका ने पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना को आईना दिखाते हुए कश्मीर को भूल जाने की सलाह दी है। आयशा ने कहा कि ‘पाकिस्तान और उसकी सेना कश्मीर पर भारत के खिलाफ युद्ध लड़ने की स्थिति में नहीं हैं, क्योंकि देश की धीमी अर्थव्यवस्था और बढ़ती महंगाई ने आम आदमी के जीवन पर एक विनाशकारी प्रभाव छोड़ा है।’ आगे उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान में भारत से लड़ने की क्षमता नहीं है।’ बता दें कि आयशा ‘मिलिट्री इंक., इनसाइड पाकिस्तान मिलिट्री इकोनॉमी’ की लेखिका हैं।

आयशा ने कहा कि मैंने अपने पाक अधिकृत कश्मीर के एक दोस्त से पूछा कि सेना युद्ध क्यों नहीं कर रही हैं। इस बात पर उसने जवाब दिया कि अगर अभी युद्ध हुआ तो पाकिस्तानी सेना को मुंह की खानी पड़ेगी, वो हार जायेंगे। पाकिस्तान में अब आम आदमी भी समझ गया है कि भारत के साथ युद्ध लड़ने का यह सही समय नहीं है। लेखिका ने आगे कहा कि ‘पिछले 72 सालों से पाकिस्तान की सेना कश्मीर और भारत पर ध्यान केंद्रित किए हुए है। अब देखना होगा कि पाकिस्तानी सरकार और उसकी सेना का क्या कदम होगा।’