पाक ने फिर चलाई गोलियां, दो बीएसएफ जवान शहीद

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में न तो पत्थरबाज और न ही पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आ रहा है। पाकिस्तानी सेना द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर गोलीबारी की गई है, जिसमें दो सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान शहीद हो गए हैं। गोलीबारी में 40 गांव भी प्रभावित हुए हैं, जहां चार लोगों के घायल होने की भी खबर है। सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अखनूर सेक्टर के परगवाल इलाके में पाकिस्तानी जवानों ने देर रात करीब 1:15 बजे गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें अग्रिम चौकियों की हिफाजत में लगे एएसआई एसएन यादव और कांस्टेबल वीके पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

आपको बता दें कि सीमा पर यह ताजा गोलीबारी की घटना ऐसे समय हुई है, जब पिछले ही हफ्ते भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियानों के महानिदेशक (डीजीएमओ) ने जम्मू कश्मीर में सीमा पर गोलीबारी रोकने के लिए 2003 के संघर्षविराम समझौते को पूरी तरह से लागू करने पर सहमत हुए थे।
पाकिस्तानी डीजीएमओ की पहल पर दोनों सैन्य कमांडरों के बीच ‘हॉटलाइन’ पर बातचीत के दौरान जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई।