पाकिस्तान के समुद्र से अचानक आँखों से ओझल हुआ टापू; नासा की फोटोज में भी नामोनिशान नहीं

समाचार ऑनलाइन- दुनिया रहस्यों से भरी हुई है जिनका कोई अंत नहीं है. इन रहस्यों से जितना पर्दा उठाना चाहें ये परतें, एक के बाद एक खुलती ही रहती हैं, जिसका कोई अंत नहीं. ऐसी ही एक हैरतंगेज घटना पाकिस्तान में हुई है. यहाँ एक टापू अचानक से गायब हो गया है. यह कैसे हुआ? क्यों हुआ? एक सवाल ही बना हुआ है.

हालांकि पाकिस्तान में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है इसके पहले (60-70 साल) भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जिसमें एक द्वीप का निर्माण हुआ था और फिर वो अचानक रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया.

पाकिस्तान आइलैंड

पाकिस्तान आइलैंड
पाकिस्तान आइलैंड

अचानक आँखों से ओझल हुआ टापू

ग्वादर के समुद्र के पास बना यह टापू जिस तरह से गायब हुआ है, कुछ इसी तरह अचानक अवतरित भी हुआ था. बताया जाता है कि साल 2013 में पाकिस्तान में एक खतरनाक भूकंप आया था. इसके बाद यह द्वीप पहली बार सामने आया था. ठीक उसी तरह लगभग 6 साल के बाद यह गायब हो गया है. लेकिन अपने पीछे लोगों को हैरान परेशान छोड़ गया है.

टेक्टोनिक प्लेट्स के टकराने से बना था द्वीप

अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में इसकी कुछ फोटोज जारी की हैं,  जिसमें टापू कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है. यहाँ के लोगों ने इसका नाम ‘जलजला कोह’ रखा था, जिसका मतलब होता है ‘भूकंप का पहाड़’ होता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि भूकंप के दौरान टेक्टोनिक प्लेट्स के टकराने से इस द्वीप का निर्माण हुआ था.

फोटो में दिख रहा द्वीप अंडे के आकार का है, जो लगभग 295 फीट लंबा और 130 फीट चौड़ा है.  हालांकि अब यह टापू अस्तित्व में नहीं है तो कह सकते हैं कि समुद्र से इसकी ऊंचाई लगभग 60 फीट हुआ करती थी.