पाकिस्तान ने जायरीन को भारत जाने से रोका

इस्लामाबाद (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – कश्मीर मामले में भारत के साथ बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने अपने यहां के जायरीन को भारत जाने से रोक दिया है। ‘एक्सप्रेस न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार धार्मिक मामलों के संघीय मंत्रालय ने तनाव के मद्देनजर यह रोक लगाई है।

पाकिस्तानी जायरीन बड़ी संख्या में भारत में स्थित विख्यात दरगाहों पर हाजिरी देने के लिए आते रहते हैं। इनमें अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शीर्ष पर है जहां बड़ी संख्या में पाकिस्तानी जायरीन आते हैं। इसके अलावा दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर भी पाकिस्तानी मन्नतें मांगने और विशेष प्रार्थना के लिए बड़ी संख्या में आते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी जायरीन अपनी भारत यात्रा के लिए पैसे भी जमा करा चुके हैं लेकिन अब उनसे कहा गया है कि उनकी भारत यात्रा फिलहाल संभव नहीं है।

कश्मीर मामले में तनाव के बाद दोनों देशों के बीच बस और ट्रेनों का चलना रुक गया है और मुसाफिरों का आवागमन ठप पड़ गया है।