‘ऑपरेशन सर्द हवा’ से पाकिस्तान की बोलती बंद, गफूर को सीमा पर किया तैनात

नई दिल्ली, 18 जनवरी  – सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान से लगे समूचे पश्चिमी सीमा पर एक ऐसा ऑपरेशन शुरू किया है जिसे देखकर पाकिस्तान घबरा गया है. सीमा सुरक्षा बल ने गुरुवार से सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू किया जो 29 जनवरी तक चलेगा।

इस बल का सीमा की चौकसी और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण अभ्यास है. वही पाकिस्तान की तरफ से इसकी निगरानी के लिए पूर्व सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर को तैनात किया गया है. उन्हें भारत से लगी सीमा ओकारा स्थित डिवीजन का जनरल अफसर कमांडिंग बनाया गया है.

राजस्थान, गुजरात, जम्मू-कश्मीर व पंजाब से लगी पाकिस्तान की सीमा पर शुरू किया गया यह अभ्यास में  सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट  सारे ब्रांच के अधिकारी व जवान शामिल हो रहे है. इस ऑपरेशन के तहत ज सीमा पर गश्त तेज़ की गई है. रात में फुट पेट्रोलिंग में तेज़ी लाई  गई हैं।  इसके साथ ही सर्वेलन्स व इंटिलिजेंस ग्रिड को मजबूत किया जा रहा है.