पाकिस्तान के ‘इस’ कवि ने खोल दी इमरान की पोल! कहा- देश में भूखे मरने की नौबत

समाचार ऑनलाइन-  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चारों तरफ से असफल होते दिखाई दे रहे हैं.  वे ना ही वे विदेशी नीतियों में सफल हो पाए और ना हीं घरेलू. सत्ता में आने के वक्त उन्होंने नागरिकों से गरीबी, बेरोजगारी, भुखमरी से निजात दिलाने के सैंकड़ो वादे किए थे, लेकिन अब वे सब धरासाई हो गए हैं. देश गरी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और दुनिया ने भी कश्मीर मुद्दे के चलते पाकिस्तान से किनारा कर लिया है. ऐसे में पाकिस्तान के ही एक नामी कवि फरहत अब्बास शाह ने इमरान की इज्जत की धज्जियां उड़ा दी.

फरहत अब्बास शाह ने पाकिस्तान के निजी चैनल लाहौर टीवी को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने इमरान के शासन की हकीकत सामने लाकर रख दी. उसके बाद से उनका तथाकथित वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

शाह ने इंटरव्यू में स्पष्ट कहा है कि इमरान सरकार हर तरफ से नाकामयाब साबित हुई हैं. उन्होंने यह तक कह डाला कि, “इमरान खान पाकिस्तान के अब तक के सबसे खराब प्रधानमंत्री हैं.” सरकार के प्रति अपना रोष व्यक्त करने के लिए इस दौरान उन्होंने एक कविता का भी सहारा लिया था.

उन्होंने कहा कि, चुनाव से पहले इमरान ने पाकिस्तान के नागरिकों को भ्रष्टाचारी और गरीबी से आजाद कराने के सपने दिखाए थे, लेकिन असल में पाकिस्तान में अब भूखों मरने और भीख मांगने की नौबत आ गई है. इमरान की सारी नीतियाँ और वे खुद भी नाकामयाब प्रधानमंत्री साबित हुए हैं.

इस दौरान शाह ने जीभर कर इमरान की आलोचना की है, जिसका वीडियो पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत में भी खूब देखा जा रहा है. लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि शाह ने इमरान के बारे में सौ टक्के की सही बातें कहीं हैं.