पाकिस्तान ने भारत पर लगाया ‘यह’ गंभीर आरोप

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – पाकिस्तान से आने वाली ट्रेन को भारत में प्रवेश से पहले रोक दिया गया है।  ट्रेन में सवार 200 शिख यात्रियों को भारत में जाने देने का परमिशन देने से मना कर दिया गया है । वही दूसरी तरफ पाकिस्तान से रेल यात्रा का प्रस्ताव सही तरीके नहीं भेजे जाने की वजह से पाकिस्तान से आये शिख यात्रियों को रेलवे ने यात्रा का परमिशन देने से इंकार कर दिया है । यह जानकारी भारत के विदेश मंत्रालय ने दी है ।

गुरु अर्जुनदेव की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित किये गए शिखो के सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से 200 शिख को भारत आना था । इसके लिए उन्हें वीजा दिया गया था । ये सभी लोग पाकिस्तान से शुक्रवार को एक ट्रेन से भारत पहुंचे थे । लेकिन भारत सरकार ने शिख यात्रियों को लेकर आई पाकिस्तानी ट्रेन को भारत में प्रवेश देने से मना कर दिया। ईटीपीबी के प्रवक्ता आमिर हाश्मी ने यह जानकारी दी है । उन्होंने आरोप लगाया कि इन यात्रियों को भारत में प्रवेश नहीं दिया गया ।
पाकिस्तान का सिख समाज निराश 
उन्होंने कहा की भारत के इस निर्णय का हम निषेध करते है । यह मुद्दा सरकारी स्तर पर उठाया जाएगा। भारत के इस निर्णय से पाकिस्तान का शिख समाज निराश हो गया है । यह बात पाकिस्तान के शिख गुरुदवारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष तारा सिंह ने बताई।