भारतीय फ्लाइट्स के लिए पाकिस्तान ने बंद कर रखा है अपना एयरस्पेस

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पुलवामा हमले के बाद से अब तक भारत-पाकिस्तान के रिश्ते कुछ अच्छे नहीं रहे है। भारतीय फ्लाइट्स के लिए पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद कर रखा है।पाकिस्‍तान के एक सिविल एविएशन ऑफिशियल के मुताबिक, भारतीय फ्लाइट्स के लिए एयरस्‍पेस खोलने के अपने निर्णय पर वो 15 मई को विचार करेगा।

वहीं एक मंत्री की तरफ से दिए गए बयान में यह संकेत किया गया है कि एयरस्‍पेस खोलने का निर्णय लोकसभा चुनावों के बाद ही लिया जाएगा। बालाकोट में 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना की ओर से की गई कार्रवाई के बाद से ही एयरस्‍पेस बंद है। पाकिस्‍तान ने 27 मार्च को सभी फ्लाइट्स के लिए अपना एयरस्‍पेस खोल दिया था, किन्तु नई दिल्‍ली, बैंकॉक और कुआलालंपुर की ओर जाने वाली और वहां से आने वाली फ्लाइट्स के लिए एयरस्‍पेस अभी भी बंद कर रखा है। पाकिस्‍तानी एयरस्‍पेस को भारतीय फ्लाइट्स के लिए ऑपरेशनल और ओवरफ्लापइंग किया जाएगा या नहीं इस पर 15 मई को विचार किया जायेगा।

भारत-पाकिस्तान के बीच आये दिन कुछ न कुछ होते ही रहता है। लेकिन, पुलवामा हमले के बाद यह बहुत आगे बढ़ गया और भारत की तरह से पाकिस्तान को मुँह तोड़ जवाब देते हुए भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया था।