पाकिस्तान ने दिया बड़ा बयान, बोले अक्टूबर या नवंबर में हो सकती है जंग

इस्लामाबाद : समाचार एजेंसी – जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया है। बात-बात पर जंग की बात करता है। अब पाकिस्तान सरकार में मंत्री शेख रशीद ने बड़ा बयान दिया है। शेख राशिद ने कहा कि ‘उन्हें ऐसा लगता है कि हालात कंट्रोल से बाहर जा रहे हैं। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण युद्ध की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। अगर लड़ाई होती है उनके मुताबिक अक्टूबर या नवंबर के महीने में हम जंग में जा सकते हैं।

रशीद ने कहा कि ‘पाकिस्तान आखिरी दम तक कश्मीर के लिए लड़ता रहेगा। पाकिस्तान के एक पत्रकार ने शेख रशीद के इस बयान का वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया है।’ बता दें कि शेख रशीद वही मंत्री हैं, जिनपर बीते दिनों लंदन में हमला हुआ था और अंडे फेंके गए थे। दरअसल, रशीद शेख ने भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध की बात की थी, उसके बाद जब वह लंदन पहुंचे तो लोगों ने उन्हें जमकर पीटा और उनपर अंडे फेंके।

ये पहली बार नहीं है जब रशीद ने इस तरह का बयान दिया है। इससे पहले भी वह भारत के खिलाफ बोल चुके है। उनके साथ-साथ पाक पीएम इमरान खान ने भी भारत को युद्ध की धमकी दे चुके है। बौखलाहट में पाकिस्तान ने कराची एयरस्पेस को बंद कर दिया है। जानकारों की मानें तो इससे उन्हें ही इसका नुकशान उठाना पड़ेगा।