हीरे पर ही उकेर दिया पीएम मोदी का चित्र, रोज करनी पड़ी थी 5 घंटे मेहनत; आई इतने रूप की लागत 

सूरत : समाचार ऑनलाइन – प्रधानमंत्री को लेकर कुछ लोगों का जूनून इस कदर है कि वह उनके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है. शहर के एक युवक ने एक डायमंड को भारत के  नक़्शे का आकर दिया है और इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उकेर दी है. आकाश सलिया नाम के युवक ने यह कारनामा किया है. सूरत के कतारगांव में रहने वाले आकाश ने यह करिश्मा किया है.

1998 में ख़रीदा था डायमंड 
आकाश ने बताया, 1998 में मेरे नजदीकी रिश्तेदार ने एक तीन कैरेट का डायमंड ख़रीदा था।  उस समय  उसकी कीमत 45 हज़ार रुपए थी. 14 साल बाद जब मैंने उस डायमंड को देखा तो उस पर भारत का नक्शा बनाने का ख्याल आया और फिर मैंने इस पर काम शुरू किया।
डायमंड 1. 46 कैरेट का था 
उन्होंने बताया कि दो महीने की मेहनत में डायमंड को नक़्शे में उतार दिया। यह डायमंड 1. 46 कैरेट का था. जब नक्शा तैयार हो गया तो उसे सलामी देकर सुरक्षित रख दिया।
जब तिजोरी से बाहर निकाला 
उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी के काम से प्रभावित होकर उन्होंने प्रधानमंत्री की कृति इस डायमंड में बनाने का निर्णय लिया। एक महीने की मेहनत के बाद पीएम मोदी की आकृति इस डायमंड पर उभर कर आ गई.