कृषिपंपों की बकाया राशि 30 हजार करोड़  : चंद्रशेखर बावनकुले

मुंबई : समाचार ऑनलाईन –  राज्य के किसानों के कृषिपंपों की बकाया राशि 30 हजार करोड़ रुपए शेष है. फिर भी एक भी किसान के बिजली की सप्लाई, बिल जमा नहीं करने पर भी रोकी नहीं गई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सूचना को अमल में लाकर किसानों के हित में यह कदम उठाया गया. सरकार किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है. यह जानकारी राज्य के ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को विधानसभा में दी.

विधानसभा में नियम 293 पर सूखे पर हुई चर्चा के जवाब में ऊर्जामंत्री बावनकुले बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि किसानों के कृषिपंप सहित 48,540 करोड़ रुपए का बिल बाकी है. जिसमें 4 हजार करोड़ से अधिक स्ट्रीट लाइट तथा 8263 करोड़ रुपए का बिल, कायम सप्लाई बंद किए गए उपभोक्ताओं के तरफ शेष है.