बालासाहेब के सपनों को पूरा करना हमारा लक्ष्य : अजीत पवार

मुंबई, 17 नवंबर शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे का आज स्मृतिदिन है।  इस मौके पर राज्य भर में उन्हें आदरांजलि दी जा रही है।  राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी बालासाहेब ठाकरे को आदरांजलि दी है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के महान नेतृत्व को मेरी  विनम्र आदरांजलि। स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे अपने नेतृत्व, काम, भाषण के दम पर मराठी मन पर हमेशा राज  करेंगे ।  महाराष्ट्र की अस्मिता, मराठी मानुष के सम्मान व आम जनता के न्याय के लिए उन्होंने जीवन भर संघर्ष किया।  महाराष्ट्र के सर्वांगीण प्रगति और बेलगांव, कारवार, निपानी सहित संयुक्त महाराष्ट्र की स्थापना बालासाहेब का सपना था।  उनका यह सपना पूरा करना हमारा लक्ष्य है।
बालासाहेब तमाम शिवसैनिक के  देवता थे।  अपने देवता को आदरांजलि देने के लिए हर वर्ष शिवाजी पार्क के स्मृति स्थल पर जमा होते है।  आज भी सुबह से यहां शिवसैनिक जुट रहे है।  उद्धव ठाकरे के रूप में शिवसेना के मुख्यमंत्री विराजमान होने से शिवसैनिकों में अलग ही उत्साह है।  लेकिन कोरोना की वजह से सभी तरह की सावधानी बरती जा रही है।  मुख्यमंत्री ने खुद इसकी अपील की है।  मुख्यमंत्री सुबह साढ़े 11 बजे शिवाजी पार्क में बालासाहेब का अभिवादन करेंगे।