…वरना ‘वह’ हमारी नाटक कंपनी में एक चरित्र होंगे, फडणवीस की आलोचना पर शिवसेना का जवाब

पुणे: टीम ऑनलाइन – औरंगाबाद का नाम बदलने का मुद्दा भाजपा ने उठाया है। परिणामस्वरूप राज्य में सत्ताधारी और विपक्षी दलों के नेताओं पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। दो महीने बाद औरंगाबाद नगरपालिका चुनाव भी होना है। भाजपा पिछले कुछ दिनों से इसी मुद्दे को उठा रही है और शिवसेना पर आलोचना के तीर चला रही है। कुछ दिन पहले विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नवीस ने शिवसेना को ड्रामा कंपनी कहा था। उन्हें अब शिवसेना ने जवाब दिया है।

पुणे विधानपरिषद के उपसभापती डॉ. नीलम गोऱ्हे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। गोऱ्हे ने कहा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिवसेना प्रमुख भी हैं और महाविकास अघडी का एक घटक है। इसलिए वे औरंगाबाद के लोगों के लिए सही समय पर सही फैसला लेंगे। लेकिन, कुछ लोग नाम बदलने के मुद्दे का इस्तेमाल करके समाज में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। औरंगाबाद शहर को संभाजीनगर नाम देने का मुद्दा बिल्कुल भी विवादास्पद नहीं है और शिवसेना पहले ही संभाजीनगर नाम का प्रस्ताव रख चुकी है।

बता दें कि कुछ दिन पहले महाराष्ट्र की पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना को ड्रामा कंपनी बताया था। इस पर नीलम गोऱ्हे ने उन्हें जोरदार जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष की आलोचना करना विपक्ष का काम है। यदि वह आलोचना नहीं करते है तो खुद हमारी ड्रामा कंपनी का एक चरित्र माना जाएगा। हम एक ड्रामा कंपनी है तो वह दर्शकों की भूमिका को अच्छी तरह से निभा रहे है। उन्हें महाराष्ट्र धर्म का पालन करना चाहिए और हमारी आलोचना करते रहना चाहिए। हम अपना काम करते रहेंगे।