Osmanabad Crime | हर महीने लाखों का हफ्ता , उस्मानाबाद में राजस्व विभाग की एक सीनियर महिला अधिकारी रंगेहाथ गिरफ्तार 

उस्मानाबाद (Osmanabad News), 28 जुलाई : भूम के उपविभागीय अधिकारी मनीषा राशिनकर (Manisha Rashinkar) के साथ एक अन्य को उस्मानाबाद (Osmanabad Crime) के एंटी क्रप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने मंगलवार को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।  परंडा तालुका के जेकटेवाड़ी में बालू की ढुलाई करने वाले विक्रेता से बालू का बिज़नेस जारी रखने के लिए पैसों की मांग की गई थी।  एक लाख 10 हज़ार रुपए का हर महीने का हफ्ता लेते एसीबी (ACB) ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।  उस्मानाबाद (Osmanabad Crime) एसीबी की इस कार्रवाई में राजस्व विभाग (Revenue Department) के एक सीनियर दर्जा के एक बड़े अधिकारी के जाल में फंसने से खलबली मच गई है।

 

उस्मानाबाद (Osmanabad) जिले में अवैध रूप से बालू का बिज़नेस तेज़ी से चल रहा है. अधिकारी हर महीने लाखों रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते है।  इस घटना से यह बात एक बार फिर सामने आ गई है।


आखिर क्या घटना हुई

भूम के उपविभागीय अधिकारी मनीषा राशिनकर (Manisha Rashinkar) के साथ एक कोतवाल को एक लाख 10 रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते गिरफ्तार किया गया है।  बालू का बिज़नेस जारी रखने के लिए हर महीने रिश्वत मांगने का आरोप है।  गिरफ्तार आरोपियों का नाम मनीषा राशिनकर और कोतवाल विलास नरसिंह (Kotwal Vilas Narsingh) जानकर है।  1 लाख 10 की रिश्वत मांगने के बाद समझौता कर मामला 90 हज़ार रुपए में मामला  तय हुआ।  इसमें से 20 हज़ार रुपए कोतवाल ने लिए।

भूम में केस दर्ज

शिकायतकर्ता से  एक टिप्पर, जेसीबी और तीन ट्रैक्टर बिना कार्रवाई बालू ढुलाई के लिए रिश्वत मांगी गई थी।  इस मामले में भूम पुलिस स्टेशन (Bhoomi Police Station) में केस दर्ज करने का काम रात भर चलता रहा।

 

यह कार्रवाई अधिकारी प्रशांत संपते (Prashant Sampat), पुलिस डिप्टी सुप्रीटेंडेंट, ला. प्र. वि. उस्मानाबाद ने राहुल खाड़े (Rahul Khade), पुलिस सुप्रीटेंडेंट ब्रह्मदेव गावड़े (Brahmadev Gavade) के मार्गदर्शन में की गई।

 

इस टीम में पुलिस इंस्पेक्टर गौरीशंकर पाबले, अंमलदार दिनकर उगलमुगले, विष्णु बेले और विशाल डोके शामिल थे।

 

Parambir Singh | SIT करेगी परमबीर सिंग के खिलाफ दर्ज मामले की जांच, मुंबई पुलिस की ओर से नियुक्ति

Crime News | नगर अर्बन बैंक ब्रांच मैनेजर की संदिग्ध मौत, उल्टी-सीधी चर्चाएं शुरू