ऑस्कर अवॉर्ड: ‘इन’ हॉलीवुड फिल्मों का रहा ‘जलवा’, सैम मेंडेस की फिल्म 1917 ने अपने नाम किए 3 ऑस्कर, जानें और किसके ‘हाथ’ आया ऑस्कर…  

समाचार ऑनलाइन- दुनिया भर में प्रतिष्ठित 92 वें एकेडमी अवार्ड्स ऑस्कर पुरस्कार समारोह की शुरुआत लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हो गई है. दुनियाभर की एक्टिंग जगत की कई हस्तियों ने यहां अवार्ड्स प्राप्त किए. हालांकि साउथ कोरियन स्क्रिप्टराइटर्स Bong Joon Ho और Han Jin Ho की फिल्म पैरासाइट बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड जीतने में सफल रही. लेकिन हॉलीवुड की जोकर और आइरिशमैन जैसी फिल्मों ने अपना जलवा बनाए रखा.

आपको बता दें कि ऑस्कर में डायरेक्टर सैम मेंडेस की फिल्म 1917 अब तक तीन ऑस्कर अवॉर्ड्स हासिल करने में कामयाब रही. यह फिल्म बेस्ट सिनेमाटोग्राफी, बेस्ट विजुएल इफेक्ट्स और बेस्ट साउंड मिक्सिंग के लिए ऑस्कर हासिल कर चुकी है. बता दे कि सैम मेडेंस द्वारा इस फिल्म का निर्देशन किया गया है. यह फिल्म पहले विश्व युद्ध पर आधारित है।

इस फिल्म के हिट होने का मुख्य कारण हॉलीवुड के लेजेंडरी सिनेमाटोग्राफर रोजर डिकिन्स के कैमरा वर्क को माना जा रहा है. रोजर डिकिन्स का ये 15वां नॉमिनेशन था. साथ ही अभी वह दो ऑस्कर अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं।

बता दें कि इस फिल्म के अलावा स्टार वॉर्स, वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड जैसी फिल्मों को साउंड एडिटिंग के लिए नॉमिनेट किया गया. पहली ही बार में डॉनल्ड सिलवेस्टर ने इसके लिए ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

 

 

 

 

 

 

किसने-किसने अपने नाम किया ‘आस्कर’…

  • बैड पिट को ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’ में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर मिला है। लॉरा डर्न को ‘मैरिज स्टोरी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ स्पोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया है।
  • जैकलीन डुरेन को फिल्म में लिटिल वूमेन के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।
  • Barabara Ling ने फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड के लिए बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के लिए अवॉर्ड मिला.
  • The Neighbors’ Window ने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर अपने नाम किया.
  • Nancy Haigh को इसमें बेस्ट सेट डेकोरेशन का ऑस्कर मिला है।
  • साउथ कोरियन स्क्रिप्टराइटर्स Bong Joon Ho और Han Jin Ho की फिल्म पैरासाइट को बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है।

 

 

  • Taika Waititi द्वारा निर्देशित फिल्म जोजो रैबिट को बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।
  • डिज्नी की फिल्म टॉय स्टोरी 4 को बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म के लिए चुना गया और यह फिल्म आस्कर जीतने में कामयाब रही.
  • हेयर लव को बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला.