पहचान छिपा पोर्न देखने और कंटेट अपलोड करने वाले लाखों युजर्स के निजी डेटा हुए ‘लीक’, भारत के इतने यूज़र्स भी शामिल

समाचार ऑनलाइन– यूज़र्स को अपनी आइडेंटिटी छुपाकर पॉर्न फोटोज़ और एनिमेशन अपलोड करने का विकल्प देनी वाली एक पोर्न साईट ने अपने यूजर्स के साथ ही बड़ी धोखेबाजी कर दी है. बेहद ही हैरान करने वाला यह खुलासा हुआ है कि लुशियस (Luscious) नामक एक एडल्ट वेबसाइट ने दुनियाभर के लगभग 1 लाख से अधिक यूजर्स का डाटा पब्लिक कर दिया है, जिनमें से 6 हजार भारतीय यूजर्स हैं. इस खुलासे के बाद से कथित वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स भारी तनाव में आ गए है. द नेक्स्ट वेब पर संबंधित रिपोर्ट पब्लिश की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार इस कथित वेबसाइट द्वारा भारत के लगभग 6 हजार से अधिक यूजर्स का डाटा सार्वजनिक हुआ है. यह जानकारी नेक्स्ट वेब द्वारा जारी की गई है. नेक्स्ट वेब के मुताबिक जानकारों को पर्सनल इन्फर्मेशन लिक होने की जानकारी का पता 16 अगस्त को लगा था, जिसकी जानकारी संबंधित वेबसाइट को दी गई. बाद में इस गतिविधी पर रोक लगा दी गई. हालांकि बताया जा रहा है कि किसी गडबडी के कारण डाटा लिक हुआ है.

गलत गतिविधियों के लिए डाटा किया जा सकता है इस्तेमाल

मिली रिपोर्ट्स के अनुसार लिक हुई जानकारी में यूजर्स का ईमेल्, जेंडर, नागरिकता, फोटो आदि जानकारियां शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल कर यूजर्स को ब्लैकमेल या अन्य गलत गतिविधियों के लिए किया जा सकता है. या कहें ये यूजर्स के लिए गंभीर सिक्यॉरिटी रिस्क हो सकती है.

अज्ञात साईट या लिंक पर जानकारी देना, मुसीबत को दावत देने के समान

इसलिए यूजर्स को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी अज्ञात लिंक को ओपन ना करें व किसी भी अज्ञात वेबसाइट पर अपनी पर्सनल जानकारी शेयर ना करें. नहीं तो आप बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं या किसी बड़ी साजिश का शिकार हों सकते हैं.