निःशुल्क एन्जीयोप्लास्टी, बाईपास सर्जरी शिबिर का आयोजन

पिंपरी : पुणे सामाचर ऑनलाइन – भोसरी के मल्टीस्पेशालिटी 50 बेड व सभी अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित ओम हॉस्पिटल की ओर से भव्य ह्रदयरोग शिबिर का आयोजन किए जाने की जानकारी ओम हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अशोक अगरवाल ने दी है। ओम मेडिकल फाऊंडेशन व लायन्स क्लब ऑफ तलवडे प्राईड के विशेष सहयोग से यह शिबिर 31 मार्च तक शुरू रहेगा।
ओम हॉस्पिटल के अत्याधुनिक कैथलैब में जरूरतमंद ह्रदय रोगियों की सिर्फ 3 हजार रूपए में एंन्जीयोग्राफी की जाएगी। गरीब व जरूरतमंद मरीजों एंन्जीओप्लास्टी और बाईपास सर्जरी निःशुल्क की जाएगी।

इस बारे में डॉ. अशोक अगरवाल और डॉ. सुनील अगरवाल ने बताया कि, आज कोई भी बीमारी न परवडने वाली है। हर बीमारी का उपचार खर्च दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है। इसीलिए हम सामाजिक उत्तरदायित्व के निवर्हन हेतु और मरीजों की सेवा ईश्वर सेवा इस भावना से ओम मेडिकल फाऊंडेशन व लायन्स क्लब के विशेष सहयोग से सभी गरीबों तथा जरूरतमंदों का स्वास्थ्य अच्छा रहे, इसके लिए कम से कम खर्च में सभी प्रकार की बीमारियों का उपचार ओम हाॅस्पिटल में करते हैं।

पुणे जिले की सभी एमआयडीसी की कंपनियों, लघु उद्योगों में काम करने वाले सभी कामगार व सभी ह्रदय रोगी इस शिबिर का लाभ अवश्य लें। यह अपील डॉ. अगरवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से किया। सभी दिल के रोगियों के लिए सुप्रसिध्द डॉ.सुनील अगरवाल के कुशल नेतृत्व में विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम जांच और इलाज करेगी। डॉ.सुनील अगरवाल पुणे के एक विख्यात कार्डिओलोजिस्ट हैं और उन्हें कार्डिओलोजिस्ट संस्था की ओर से फॅलोशिप देकर सम्मानित किया गया है। ओम हॉस्पिटल सभी केंद्रीय कर्मचारी, धन्वंतरि, मेडिक्लेम, पुलिस कर्मचारी आरोग्य योजना, महात्मा ज्योतिबा फुले जनआरोग्य योजना व प्रधानमंत्री जनस्वास्थ्य योजना के लिए अधिकृत है। नाम पंजीकरण व अधिक जानकारी के लिए 8888825601/02 पर संपर्क किया जा सकता है।