पश्चिमी महाराष्ट्र के ‘इन’ 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

कोल्हापुर: समाचार ऑनलाइन – कल शाम अचानक हुई तेज बारिश ने नागरिकों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. बारिश लगातार रुक-रुक कर बरस रही है, जबकि हर साल इस समय तक बारिश के लौटने की तैयारी हो जाती है या बारिश लगभग खत्म हो जाती है. मौसम के इस रुबाब को देखते हुए मौसम विभाग ने भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने पश्चिमी महाराष्ट्र, मुंबई और कोंकण में भारी बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है.

बुधवार शाम को पुणे और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के बाद कोल्हापुर सहित सातारा, सांगली, सोलापुर और पुणे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन 5 जिलों में अगले दो दिनों में भारी वर्षा होने की सम्भावना है. इसलिए अब एक बार फिर मौसम की आखिरी बारिश के लौटने के आसार हैं.

बारिश की वापसी अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में शुरू हुई है. इसके अलावा, मराठवाड़ा, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी भारी बारिश की संभावना है. पुणे और नगर, सांगली, सतारा, कोल्हापुर और सोलापुर जिलों में 12 अक्टूबर तक भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा विदर्भ के चंद्रपुर, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भंडारा और गोंदिया सहित यहाँ के कुछ इलाकों में बादल छाए रहने और भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.

बता दें कि कल हुई भारी बारिश के कारण राज ठाकरे की रैली को रद्द करना पड़ गया. वहीं, कल की बारिश के कारण पुणे के नागरिकों का जीवन भी बेहद प्रभावित हुआ. इतना  ही नहीं कई वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है.

visit : punesamachar.com