इस साल राज्यसभा में विपक्षी ताकत होगी कमजोर, कांग्रेस को हो सकता है 9 सीटों का नुक्सान 

नई दिल्ली, 17 फरवरी : इस साल राज्यसभा में 68 सीटें खाली हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ राज्यों में कांग्रेस को नुकसान होने से उसके सदस्यों की संख्या 9 तक कम हो सकती है. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और रणदीप सुरजेवाला को राज्यसभा में लाने पर पार्टी में विचार चल रहा है.
कांग्रेस ने अपनी 9 सीटें सहयोगियों की मदद से बचाने का भरोसा दिया है. पार्टी उन राज्यों में सीटें हासिल कर सकती है जहां उसकी सत्ता है. अप्रैल, जून और नवंबर में 68 खाली हो रही सीटों को भरने के लिए चुनाव होने पर विपक्ष की ताकत कम होगी और सत्ता पक्ष की इस सदन में संख्या बढ़ेगी।

राज्यसभा की अपील में 51 सीटें खाली हो रही है, जून में पांच, जुलाई में एक और नवंबर में 11 सीटें खाली होगी। कांग्रेस के कई सीनियर नेता की सीट अप्रैल में खाली हो रही है. इनमे मधुसूदन मिस्त्री, मोतीलाल वोरा, कुमारी सैलजा, दिग्विजय सिंह, बी के हरिप्रसाद जैसे नाम शामिल है. राज बब्बर और पी एल पुनिया को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से फिर से नामित किये जाने की संभावना है.

उत्तराखंड से राज्यसभा की एक और उत्तर प्रदेश से 10 सीटें नवंबर में खाली होगी। महाराष्ट्र से राज्यसभा की 6 सीटें खाली हो रही है इनमे एनसीपी चीफ शरद पवार का भी नाम शामिल है.जबकि पश्चिम बंगाल और बिहार से पांच-पांच, गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से 4-4 सीटें खाली हो रही है.

राज्यसभा में भाजपा के सबसे अधिक 82 सदस्य है और कांग्रेस के 46 सदस्य है.