विपक्षी दलों की बैठक शुरू, द्रमुक, सपा अनुपस्थित

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)| : कांग्रेस द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के मुद्दे पर सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में समाजवादी पार्टी और द्रमुक शामिल नहीं हुए। समान विचारधारा वाले दलों के साथ की जा रही इस बैठक से तृणमूल कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पहले ही किनारा कर लिया था। वहीं शिवसेना और आम आदमी पार्टी (आप) का कहना है कि उन्हें इस बैठक के लिए आमंत्रित ही नहीं किया गया।

कुल 15 दल बैठक में भाग ले रहे हैं।

इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कर रही हैं। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सुप्रीमो शरद पवार, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य नेता शामिल हैं।

विपक्षी नेता सीएए के खिलाफ एक संयुक्त रणनीति को औपचारिक रूप देने के लिए विचार-विमर्श कर रहे हैं। इस नए कानून के विरोध में देशभर में प्रदर्शन जारी हैं।

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) से उपेंद्र कुशवाहा और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) से जीतन राम मांझी बैठक में शामिल हुए हैं।

इसके अलावा इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के नेता पी. कुन्हलि कुट्टी, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख सिराजुद्दीन अजमल और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता डी. राजा ने भी बैठक में हिस्सा लिया है।