विपक्षी नेता के कार्यालय में तोड़फोड़ के मामले में दो गिरफ्तार

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक और पिंपरी चिंचवड मनपा में विपक्षी दल के नेता दत्ता साने के जनसंपर्क कार्यालय में की गई तोड़फोड़ के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। भोसरी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर चिखली पुलिस के हवाले किया गया। शुक्रवार की दोपहर चिखली में हुई यह वारदात साने के जनसंपर्क कार्यालय के कर्मचारियों और आरोपियों के बीच हुए मामूली विवाद के चलते हुई है। यह भी जांच में सामने आया है। बहरहाल इस घटना के बाद शनिवार को पूरे चिखली इलाके में बन्द का ऐलान किया गया था।
विपक्षी दल के नेता दत्ता साने का चिखली में जनसंपर्क कार्यालय है। शुक्रवार दोपहर चार बजे के करीब तीन अज्ञात युवकों ने यहां घातक हथियारों से तोड़फोड़ मचाई। इस तोड़फोड़ में यहां काम करनेवाली एक महिलाकर्मी चोटिल भी हुई। हमलावरों ने साने की फ़ोटो पर हथियार से क्रॉस बनाया और इसके बाद यहां से भाग निकले। इस तोड़फोड़ की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही दत्ता साने, मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के शहराध्यक्ष व नगरसेवक सचिन चिखले मौके पर पहुंचे। चिखली पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई।
खबर लिखने तक इस वारदात के बारे में मामला दर्ज करने का काम जारी रहा। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उसके फुटेज हासिल कर पुलिस हमलावरों की शिनाख्त में जुट गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भोसरी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर अवताडे, निरीक्षक देवेंद्र चव्हाण और उनकी टीम ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उन्हें चिखली पुलिस के हवाले कर दिया। उनके नाम देवेंद्र बिड़लान और सैमसंग (निवासी खड़की) बताए जा रहे हैं। उनका दत्ता साने के कार्यालय में काम करनेवाले एक कर्मचारी के साथ मामूली विवाद हुआ था। उसी के गुस्से में आरोपियों ने तोड़फोड़ की इस वारदात को अंजाम दिए जाने की जानकारी सामने आई है।