पानी कटौती रद्द करने को लेकर फिर आक्रामक हुआ विपक्ष

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद से विपक्षी दलों के हौसले बुलंद हो गए हैं। इसका असर पिंपरी चिंचवड शहर की सियासत पर भी नजर आने लगा है। पवना बांध लबालब रहने के बाद भी शहर में लागू की गई कटौती को रद्द करने की मांग को लेकर विपक्षी दल आक्रामक हो गए हैं। सोमवार को जहां कांग्रेस पार्टी की ओर से इस मांग को लेकर पिंपरी चिंचवड मनपा पर मोर्चा निकाला गया। वहीं मनपा मुख्यालय में मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के कार्यकर्ताओं ने मिट्टी के खाली घड़े लाकर महापौर उषा ढोरे के वाहन के समक्ष फोड़े। इससे मनपा सुरक्षा विभाग और पुलिस बल में भगदड़ मच गई।

राज्य की सत्ता में आई महाविकास आघाडी की सरकार से पिंपरी चिंचवड शहर से पानी की कृत्रिम किल्लत को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग करते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा आज मनपा पर मोर्चा निकाला गया। पार्टी के शहराध्यक्ष सचिन साठे ने आरोप लगाया है कि, केवल टैंकर लॉबी के पालन- पोषण के लिए शहरवासियों पर पानी की कटौती लादी गई है। सत्तादल का आयुक्त पर और आयुक्त का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं रहा है। आयुक्त श्रावण हार्डिकर पूरी तरह से निष्क्रिय साबित हुए हैं उनका तबादला करने और टैंकर के बिल मनपा की ओर से चुकाने की मांग भी उन्होंने की है।

इससे पहले पिंपरी चौक स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के पास हैदराबाद में हुई सामूहिक दुष्कर्म व जघन्य हत्याकांड का शिकार बनी डॉक्टर युवती और दापोड़ी में ड्रेनेज लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में दबने से हुए हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन में शहीद हुए मनपा दमकल विभाग के फायरमैन विशाल जाधव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद मनपा मुख्यालय पर मोर्चा निकाला गया। इसमें वरिष्ठ नेता शामला सोनवणे, राजाभाऊ गोलांडे, विष्णूपंत नेवाले, तुकाराम भोंडवे, संग्राम तावडे, निगार बारसकर, बिंदू तिवारी, गिरीजा कुदले, मयुर जयस्वाल, परशुराम गुंजाल, बालासाहेब सालुंके, लक्ष्मण रूपनर, मकरध्वज यादव, शहाबुद्दीन शेख, सज्जी वर्की, चंद्रशेखर जाधव, गौरव चौधरी, ॲड. क्षितीज गायकवाड, विनिता तिवारी, आशा शहाणे, डॉ. वसीम इनामदार, विशाल कसबे, मेहताब इनामदार, हिरामण खवले, चंद्रशेखर जाधव, बाबा बनसोडे, मुनसफ शेख, संदेश बोर्डे, मोहन अडसूल, कुंदन कसबे, व्ही.एस.कबीर, विठ्ठल कलसे, भाऊसाहेब मुगूटमल, सुनिल राऊत, व्हि.जे. खंडाले,  कलसकर, कादीर खान, ॲड. मोहन आडसुल, हिरामण खवले, सचिन नेटके आदि शामिल हुए।

महापौर के समक्ष फोड़े घड़े

कांग्रेस के मोर्चे के चंद घन्टे बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने मनपा मुख्यालय की सीढ़ियों पर मिट्टी के खाली घड़ों के साथ आंदोलन किया गया। शहरवासियों पर जबरन लादी गई पानी की कटौती को रद्द करने की मांग को लेकर सत्तादल और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी से पूरा मनपा गलियारा गूंज उठा। इसी दौरान महापौर उषा ढोरे मनपा मुख्यालय पहुंची। उनकी गाड़ी को देखते ही मनसे के कार्यकर्ता आक्रामक हो उठे। उन्होंने महापौर की गाड़ी के सामने साथ लाये मिट्टी के घड़ों को एक- एक कर फोड़ना शुरू किया। इसके चलते कुछ देर के लिए सुरक्षा विभाग और पुलिस बल में अफरातफरी मच गई। मनसे के शहराध्यक्ष व नगरसेवक सचिन चिखले के नेतृत्व में किये गए इस आंदोलन मे हेमंत डांगे, अश्विनी बांगर, सिमा बेलापुरकर, सुजाता काटे, विशाल मानकरी, अनिता पांचाल, वैशाली बौराटे, नितिन चव्हाण, अक्षय नाले, मयूर कांबले, प्रतिक शिंदे, विकास कदम, अजय अड़गले, नारायण पठारे, तेजस दाते, सुजय शिंदे, दीपेन नाईक, नितिन कावले, अधिकराव पोल, राजू सावले, चंद्रकांत दानवले, सुरेश सकट, मयूर चिंचवडे, दत्ता देवतरासे, रूपेश पटेकर, स्वप्निल महंगरे, रोहित कालभोर, संगीता देशमुख, स्नेहल बांगर, श्रद्धा देशमुखड आदि शामिल थे।

visit : punesamachar.com