पुणे रेलवे स्‍टेशन पर एसी वेटिंग रूम तथा टॉयलेट कॉम्‍प्‍लेक्‍स का उदघाटन

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे रेल मंडल यात्रियों को बेहतर सुख-सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कडी में पुणे स्‍टेशन के प्‍लॅटफार्म क्र.1 पर एक अतिरिक्‍त आधुनिक एसी वेटिंग रूम की सुविधा उपलब्‍ध कराई गई  है। साथ ही पुणे स्‍टेशन के आर.बी.एम  रोड स्थित दूसरी एंट्री पर एक आधुनिक टॉयलेट कॉम्‍प्‍लेक्‍स का निर्माण किया गया है।
पुणे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सांसद अनिल शिरोले के कर-कमलों व्‍दारा इन सुविधाओं का उद्घाटन किया गया । सांसद शिरोले ने पुणे मंडल व्‍दारा यात्री-सुविधाओं को विस्‍तार देने पर खुशी प्रकट की और इसे यात्रियों के लिए एक सौगात बताया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री मिलिन्द देऊस्कर, वरिष्‍ठ मंडल इंजीनियर सुरेश पाखरे, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णाथ पाटील सहित शाखा अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्‍या में यात्री उपस्थित थे । कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णाथ पाटील  ने किया।