भाजपा के जुमलो की खुली पोल, विज्ञापन में जिस महिला को लाभार्थी दिखाया गया वो रह रही है किराये के घर में

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले दौर का मतदान 27 मार्च को है। इसी पृष्ठभूमि पर चुनाव प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है और भाजपा व तृणमुल कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया है जिसमे महिलाओ को 33 प्रतिशत आरक्षण और नागरिकता दुरुस्ती कानून लागू करने की बात लिखी गई है। वही दूसरी ओर समचार पत्रो में भी विज्ञापण की होड़ लगी हुई है। हालंकि एक विज्ञापन के कारण भाजपा के जुमलो की पोल खुल रही है।

25 फरवरी कोलकाता के लगभग सभी समाचार पत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना का विज्ञापन छपा है। इस विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक महिला की फोटो छापी गई है। इस महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से घर मिलने की बात कही गई है। साथ ही आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर बंगाल लिखा गया है, इस योजना से बंगाल के 24 लाख परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने का दावा किया गया है। हालांकि इस विज्ञापन में जिस महिला की फोटो है उस लक्ष्मी देवी का कहना है कि आज भी हम किराये के घर में रह रहे हैं।

लक्ष्मी देवी ने कहा कि गंगासागर स्थित मेले में हम काम कर रहे थे, हमें इस फोटो के बारे में कोई जानकारी नहीं। मुझे कोई भी घर नहीं मिला, मैं किराये के घर में रह रही हूँ। हमारे घर के सभी लोग ठीक से सो भी नहीं सकते हैं, इतना छोटा है हमारा घर्। जब एक न्यूज चैनल के प्रतिनिधी महिला घर आए तो पता चला कि वो किराये के घर में रह रही है। लाभार्थी ने ये भी कहा कि ये फ़ोटो कब और किसने ली ये भी हमें नहीं पता।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस संबंध में विज्ञापन का फोटो ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होने लिखा कि बार-बार दोहराने पर भी झूठ झूठ ही रहता है। हैशटैग फैक्ट चेक लिखते हुए राहुल ने यह फोटो शेयर किया है।

हर महीना 500 रुपये किराये देती है

लक्ष्मी देवी मूल रूप से बिहार के छपरा की रहने वाली है। जब वो छोटी थी तभी उसका परिवार कोलकाता शिफ्ट हो गया था। पिछले 40 वर्षो से वो कोलकाता में रह रही है। पति के मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधो पर आ गई। उन्हे 3 बेटे और तीन बेटियाँ हैं। इन सबकी शादी हो चुकी है।दो बेटे साथ में रहतेहैं। वो दोनो कुरियर पहुंचाने का काम करते हैं , उन्हें महीने के 200 से 300 रुपये मिलता है। वो जहाँ पर रही है वहाँ आज भी 500 महीने किराया दे रही है।

पश्चिम बंगाल जीतने के लिए भाजपा हर संभव कोशिश कर रही है। वहाँ की लड़ाई प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है। इसलिए भाजपा द्वारा सिर्फ जुमलेबाजी करने का पोल खुल गया है।

महिला को आरक्षण और सीएए

पस्चिम बंगाल में भाजपा सरकार आने के बाद महिलाओ के लिए सरकारी औकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। साथ ही बंगाल में नागरिकतादुरुस्ती कानून लागू किया जाएगा। किसानो को केंद्र सरकार की ओर से हर वर्ष मिलनेवाले 6 हजार रुपये में से राज्य सरकार की ओर से 4 हज़ार रुपये दिए जायेंगे। साथ ही मछली उद्योग करने वालो को हर साल 6 हजार रुपये देने की घोषणा भाजपा ने की है।