महज 11 साल के बच्चे ने बनाई हवा से चलने वाली बाइक

देहरादून : समाचार ऑनलाइन – वो कहते है न किसी भी इंसान को छोटा नहीं समझना चाहिए। देहरादून में छठवीं कक्षा के एक छात्र ने हवा से चलने वाली बाइक बनाई है। इस बाइक में टायरों में भरी जाने वाली हवा का ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। मीडिया के साथ बातचीत में गोरखाली सुधार सभा पदाधिकारियों ने बाइक के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बाइक बनाने वाले संत कबीर एकेडमी के 11 वर्षीय छात्र अद्वैत ने बताया कि कुछ समय पूर्व गुब्बारे में हवा भरते हुए उन्हें ऐसी बाइक बनाने का ख्याल आया, जो हवा से चलती हो।

उन्होंने बताया कि पेट्रोल और डीजल इंजन पर प्रयोग किए लेकिन असफल रहे। इसके बाद उन्होंने एक नया इंजन तैयार करने की योजना बनाई। कई माह की मेहनत के बाद वह ऐसा इंजन तैयार करने में कामयाब रहे, जो पूरी तरह हवा से चलता है। बता दें कि यह एक प्रोटोटाइप इंजन है। जिसको वह ऑटो कंपनियों के साथ मिलकर बेहतर बाइक के रूप में लाने का प्रयास करेंगे। हालांकि बाइक की लागत, माइलेज और प्रति किमी खर्च का अभी आंकलन नहीं किया गया है। लेकिन एक बात साफ़ यह प्रदुषण मुक्त बाइक है।

visit : punesamachar.com