OTP के बिना ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया जा सकता है 

नई दिल्ली, 15 जनवरी –देश की ऑनलाइन कंपनियां अब अपने प्लेटफार्म के जरिये 2 हज़ार रुपए तक की पेमेंट के लिए वन टाइम पासवर्ड  यानी ओटीपी रद्द कर दी जाएगी। कंपनी के निर्णय के बाद ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना क़ाफी आसान हो जाएगा। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने इसके लिए सबसे पहले पहल की है.

फ्लिपकार्ट पर 2000 रुपए तक के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए अब ओटीपी की जरुरत नहीं पड़ेगी।  फिल्पकार्ट के बाद स्विगी, ओला व उबर जैसी कंपनियां भी ओटीपी हटाने की तैयारी कर रही है. भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने ऑनलाइन पेमेंट को आसान करने के लिए देश की बैंकों को ओटीपी ऑथेंटिकेशन हटाने की मंजूरी दी थी. जबकि दूसरी तरफ पेटीएम के उपाध्यक्ष पुनीत जैन ने कहा कि हमारी कंपनी बिना ओटीपी, क्रेडिट कार्ड के पेमेंट लेने को तैयार है. लेकिन कंपनी ने अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ़िलहाल मार्किट में 40% ट्रांजेक्शन पेटीएम के जरिये किया जा रहा है. आईआरटीसी से लाइफस्टाइल एप्स तक पेमेंट करने के लिए पेटीएम सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है.