अयोध्यावासी वैश्य समाज का आनलाइन होली मिलन

पिंपरी। अयोध्यावासी वैश्य समाज के शिरोमणि आदि पुरुष महाराजा मणिकुडंल सेवा संस्थान महाराष्ट्र के तत्वाधान में एवं आयोध्यावासी वैश्य अविवाहित युवक -युवतियाँ परिचय मंच पुणे के सौजन्य से ऑनलाइन होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पूरे देश भर से समाज के लोग इस वेबीनार में जुड़े अनेक लोगों ने जहां काव्य पाठ और व्यंग रचनाओं के जरिए हंसाया वहीं कई महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस होली के त्यौहार पर महिलाओं ने घरों में बनाए पकवानों की प्रतियोगिता आयोजित की थी।
इस कार्यक्रम में दीपचंद गुप्ता देहरादून, राकेश गुप्ता दमनदीव, दिल्ली से कृष्णमुरारी गुप्ता, गौरव गुप्ता कानपुर, आनंद गुप्ता कानपुर, वर्धा से श्रीकांत चूड़ी वाले, स्नेहलता चूड़ीवाले, इन्दौर से अंकित गुप्ता, कमलेश गुप्ता, इटारसी से नरेश गुप्ता, सुरेशचंद्र गुप्ता मुंबई, डॉ पूनम गुप्ता कानपुर, शिवम् गुप्ता सतना, मुकेश गुप्ता नागपुर, हनुमानप्रसाद गुप्ता रायसेन, वीरेंद्र गुप्ता भोपाल, अशोक गुप्ता राजा, भोपाल संतोष गुप्ता पुणे, तनु गुप्ता पुणे आदि सामाजिक बंधु इस बेवीनार से जुड़े और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
मध्यप्रदेश मणिकुण्डल सेवा संस्थान अध्यक्ष अशोक राजा भोपाल एवं महाराष्ट्र मणिकुण्डल सेवा संस्थान महामंत्री संतोष गुप्ता पुणे ने मंच संचालन करते हुए बताया कि सभी सामाजिक बंधुओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी और कई लोगों ने होली से जुड़े अपने संस्मरण भी सुनाए जिससे बच्चों को मालूम हो कि होली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है। कविवर एवं सेवा संस्थान राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्ध गोपालजी प्रभाकर कानपुर ने अपने जीवन पर काव्य कविता सुनाकर सभी का मन मोह लिया। डॉ पूनम गुप्ता कानपुर ने समाज बंधुओं से अपील की कि अब 45 से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन शुरू हो गया है। समाज के सभी बंधुओं से निवेदन है कि अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इस वैक्सीन को लगवाएं।
मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अशोक गुप्ता राजा ने कहा कि समाज को संगठित रहना चाहिए। इस कोरोना काल में पूरे देश भर के सामाजिक बंधुओं के सम्पर्क में सतत् बने रहना चाहिए। अशोक गुप्ता राजा ने होली पर्व के गीत सुनाये। समाज के अविवाहित बालक बालिकाओं की जो पत्रिका प्रकाशित की जा रही है जिसकी अध्यक्ष पुणे निवासी तनु संतोष गुप्ता है, उन्होने बताया कि शीघ्र ही एक ऑफलाइन कार्यक्रम किया जाएगा। इसमें अविवाहित युवाओं का परिचय एवं सम्मेलन आयोजित किया जा सके ।अगर कोरोना रहा तो  ऑनलाइन आविवाहित बालक बालिकाओं का परिचय का कार्यक्रम किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शामिल सभी सम्मानित सामाजिक बंधुओं का आभार इटारसी से जुड़े समाजसेवी नरेश गुप्ता ने व्यक्त किया।