दार्जिलिंग से गंगटोक का टूर्स पैकेज का लालच देकर की ऑनलाइन धोखाधड़ी

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे में एक टूरिस्ट कंपनी ने दार्जिलिंग से गंगटोक तक का टूर्स के पैकेज का लालच दिखाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक 50 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज करवायी है। यह मामला बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार ईजी हॉलीडे प्रा. लिमिटेड कंपनी की ओर से नितेश नामक शख्स से शिकायतकर्ता दार्जिलिंग से गंगटोक तक टूर के आकर्षक टूर्स ऑफर बताकर विश्वास हासिल किया। अच्छा टूर्स ऑफर का लालच देकर शिकायत कर्ता को 1 लाख 71 हजार 200 रुपए ऑनलाइन भरने को कहा गया।

टूर के लिए सारा पैसा भरने के बाद भी विमान की टिकट न देते हुए और किसी भी तरह का बुकिंग नहीं करते हुई शिकायतकर्ता के साथ धोखाधड़ी किया गया। शिकायतकर्ता ने इस मामले में पुलिस को शिकायत की। बंडगार्डन पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।