कांग्रेस को और एक झटका ; इस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री करेंगे अलग पार्टी की घोषणा ? 

 

चंडीगढ़ : समाचार ऑनलाईन –  लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में शुरू हुई मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब हरियाणा कांग्रेस में फूट पड़ने की खबर आ रही है. राज्य में दीर्घकाल से कांग्रेस का चेहरा रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को समर्थकों के साथ एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में हुड्डा दवारा दूसरी पार्टी की  घोषणा करने की संभावना है.इससे पहले शनिवार को हुड्डा ने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी.

आज महापरिवर्तन रैली में करेंगे बड़ी घोषणा 
लेकिन इस दौरान पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात नहीं करने की वजह से चर्चाओं का बाजार गर्म है।  इसके मद्देनज़र आज रोहतक में महापरिवर्तन रैली को हुड्डा संबोधित करेंगे। इस दौरान नई वे  नई पार्टी की घोषणा करते है या राज्य की किसी दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, इसका खुलासा कर सकते है.
हरियाणा के पार्टी संगठन में होगा बदलाव 
हरियाणा में इस वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है. लेकिन यह चुनाव पार्टी हुड्डा के चेहरे के साथ लड़ने के पक्ष में नहीं है. शनिवार को दिल्ली में हुई बैठक में भी हरियाणा में पार्टी संगठन में फेरबदल की चर्चा हुई.
हुड्डा के नाम पर चुनाव लड़ने की मांग 
लोकसभा चुनाव में हरियाणा में मिली करारी हार के कारण राज्य के नेतृत्व में परिवर्तन पर विचार किया जा रहा है. लेकिन हुड्डा समर्थकों की मांग है कि हुड्डा के नाम पर ही विधासभा चुनाव लड़ा जाये और उन्हें ही मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाये  ऐसे में आज हुड्डा रैली में क्या घोषणा करते है इस पर सबकी नज़रें टिकी हुई है.