सहायक पुलिस निरीक्षक की सतर्कता और संवेदनशीलता से बची एक की जान

पुणे : वालचंदनगर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक दिलीप पवार द्वारा पल भर में दिखाए गए सतर्कता के कारण एक व्यक्ति की जान बच गई। उसके बाद उसके घरेलू मामले को निपटाने में भी सफलता मिली।

निंबोडी तालुका इंदपुर स्थित नारायण अनंत घोलवे उर्फ दादा पाटिल ने ग्राम सुरक्षा सिस्टम के माध्यम से कॉल किया, मेरे नाम पर जमीन नहीं की इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूँ। यह कॉल सीधा सहायक पुलिस निरीक्षक दिलीप पवार के मोबाइल पर ग्राम सुरक्षा सिस्टम के माध्यम से आने के कारण उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी भवानीनगर दूरक्षेत्र को दी। उसके बाद खुद ही उससे मुलाकात करने पहुंच गए, उनकी परेशानी सुनी और उसे समझाया कि इस तरह कि आत्मघाती काम न करे।

दादा पाटिल व उसके भतीजे भाऊसाहेब घोलवे के बीच 25 गुंठे पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद था, उसके परिवार से बात कर इस समस्या का समाधान निकाला गया। कर्तव्यनिष्ठ सहायक पुलिस निरीक्षक निलीप पवार, पुलिस उपनिरीक्षक लकडे, सहायक कांस्टेबल बनकर की वजह से आत्महत्या कर रहे व्यक्ति को जीवनदान मिला।

पुलिस थाने की सीमा में प्रॉपर्टी को लेकर किसी भी तरह का क्राइम न हो, साथ ही लोगों को समय पर पुलिस की मदद मिले इसके लिए लोगो की मदद से गांव में ग्रामसुरक्षा सिस्टम कार्यान्वित किया गया है। इस सिस्टम और संवेदनशील अधिकारी की वजह से इस सिस्टम को सफलता मिल रही है।