पाकिस्तान में 2030 तक 4 में से 1 बच्चा प्राथमिक शिक्षा पूरी नहीं कर पाएगा : यूनेस्को

इस्लामाबाद : समाचार ऑनलाईन – वर्ष 2030 तक हर चार में से एक पाकिस्तानी बच्चा अपनी प्राथमिक स्कूली शिक्षा पूरी नहीं कर पाएगा।यूनेस्को के नए अनुमान में यह खुलासा हुआ है।

डॉन ने ‘संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन’ (यूनेस्को) के आंकड़ों के हवाले से बताया कि देश के सभी बच्चों के लिए 12 वर्षो की शिक्षा का लक्ष्य पूरा करना महज आधे रास्ते पर ही होगा, क्योंकि 50 प्रतिशत युवा अभी भी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा वर्तमान निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पूरा नहीं कर पा रहे हैं।

सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के लिए 2030 की समय सीमा में यह लगभग एक तिहाई होगा। मंगलवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के उच्च स्तरीय राजनीतिक फोरम के उद्घाटन के लिए तैयार किए गए यूनेस्को के नए प्रोजेक्शन से पता चला कि अगर तेजी से प्रगति नहीं की गई तो दुनिया अपनी शिक्षा प्रतिबद्धताओं के मामले में विफल साबित होगी।