राज्य सरकार के लिए आरे कारशेड समिति की रिपोर्ट अनिवार्य नहीं : आदित्य ठाकरे

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – मुंबई के विवादित मेट्रो-3 के कारशेड को अन्य जगह पर स्थानांतरित करना अव्यावहारिक है. इसके लिए आरे कॉलोनी की जगह ही उपयुक्त है. यह सिफारिश चार सदस्यीय मेट्रो कारशेड समिति ने अपनी रिपोर्ट में की है. यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजा गया है. आरे कॉलोनी में कारशेड का विरोध करने वाले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस विषय में क्या निर्णय लेंगे? इस सवाल को लेकर सभी उत्सुक हैं. पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने इस विषय में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा- ङ्गराज्य सरकार के लिए यह रिपोर्ट अनिवार्य नहीं है. समिति ने रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी है, मगर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उसे देखा नहीं है. यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री के कार्यालय में पहुंची है. अभी इस विषय में औपचारिकताएं पूर्ण नहीं हुई हैं, मगर इस रिपोर्ट की स्टडी कर उचित निर्णय लिया जाएगा.फ उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाते हुए विकास कार्य करना ही ठाकरे सरकार की नीति है. अब तक सरकार ने सभी निर्णय इसी नीति के तहत लिए हैं.

आरे कारशेड समिति द्वारा कारशेड का कार्य आरे कॉलोनी में ही जारी रखे जाने की सिफारिश की गई है. इस पृष्ठभूमि पर स्टे समाप्त करने व उसी जगह पर कारशेड के कार्य शुरू किए जाने की मांग विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस ने की है. उन्होंने कहा कि यह कार्य रोके जाने से प्रतिदिन 5 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है. नुकसान से बचने के लिए सरकार तुरंत यहां कारशेड का कार्य शुरू करने का निर्णय ले.समिति ने स्पष्ट किया है कि कारशेड को आरे कॉलोनी से दूसरी जगह स्थानांतरित किए जाने पर सरकार को भारी खर्च करना होगा. इसके अलावा कार्य में कई अड़चनें पैदा होने व प्रोजेक्ट में विलंब होने की भी आशंका है.

visit : punesamachar.com