मनपा हॉस्पिटल्स एवं ओपीडी के लिए एक करोड़ की ब्रांडेड व जेनेरिक दवाएं खरीदी जाएगी

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – मनपा के सभी हॉस्पिटल्स एवं ओपीडी के लिए जरूरी ब्रांडेड दवाएं, जेनेरिक दवाएं एवं सर्जिकल सामग्रियां तीन सप्लायर्स से खरीदी जाएंगी. इसके लिए दो साल की अवधि में एक करोड़ रुपए खर्च होंगे. मनपा के यशवंतराव चव्हाण हॉस्पिटल सहित सभी ओपीडी एवं हॉस्पिटल्स के लिए जरूरी दवाओं एवं अन्य सामग्रियों की आपूर्ति सेंट्रल स्टोर विभाग के माध्यम से की जाती है.

मगर विशेष स्थितियों में पेशेंट्स के लिए आवश्यक दवाएं या अन्य सामग्रियां सेंट्रल मेडिकल स्टोर से उपलब्ध नहीं कराई जातीं. इस वजह से वाईसीएम हॉस्पिटल में जो दवाएं उपलब्ध नहीं हैं तथा जो सामग्रियां सेंट्रल मेडिकल स्टोर के टेंडर में शामिल नहीं हैं, उनकी खरीदी वाईसीएम हॉस्पिटल के माध्यम से निर्धारित की गई स्थानीय एजेंसी से निविदा प्रक्रिया के जरिए खरीदी जाती हैं. इसके लिए ई-टेंडर जारी किया गया है. टेंडर में सप्लायर्स से ब्रांडेड दवाओं, जेनेरिक दवाओं एवं सर्जिकल सामग्री की खरीदी पर दी जाने वाली रियायत के विषय में पूछा गया है. इसके जवाब में ओमनी हेल्थकेयर सिटीकेयर फॉर्मसी ने ब्रांडेड दवाओं की कीमत पर 15.50% रियायत, कोठारी मेडिकल ने जेनेरिक दवाओं की कीमत में 56.70% रियायत तथा रूबी अलकेयर सर्विसेस ने सर्जिकल सामग्रियों की कीमत में 54% रियायत देने की बात कही है. इन टेंडरधारकों द्वारा पेश की गई दरों को मंजूरी देने तथा उनकी एजेंसी निश्चित करने की सिफारिश दवा चयन समिति द्वारा की गई है.

हॉस्पिटल्स के लिए इमर्जेंसी में दवाओं एवं सामग्रियों की खरीदी के लिए तथा तत्काल सेवा को दृष्टि में रखते हुए पेशेंट्स के उपचार हेतु सिर्फ एक सप्लायर पर निर्भर न रहते हुए एक से ज्यादा सप्लायर्स की नियुक्ति सुविधाजनक साबित होगी. इसके चलते इन तीनों सप्लायर्स से दवाएं व सामग्रियां खरीदी जाएंगी. इस टेंडर की अवधि दो साल निर्धारित की गई है. इस कार्य पर करीब एक करोड़ रुपए का खर्च अपेक्षित है. यह प्रस्ताव स्थायी समिति में पेश किया गया है.