सोलर लैंप का कारोबार कर बन सकते हैं लखपति, हर महीने कमा सकते हैं 1. 65 लाख रुपए 

 
नई दिल्ली :  समाचार ऑनलाइन – देश में बिजली की खपत तेज़ी से बढ़ रही हैं। यही वजह के इसके दूसरे विकल्प सोलर प्रोडक्ट की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आप बिज़नेस शुरू करने का मन बना रहे हैं तो सोलर लैंप की फैक्ट्री लगा सकते हैं। इस बिज़नेस से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। सरकार भी सोलर प्रोडक्ट को बढ़ावा देने में जुटी है। इसके लिए आपको सरकार से लोन भी मिलेगा। बैंक भी ऐसे कारोबार शुरू करने के लिए लोन देने  के लिए आगे आ रही है। आइये जानते है इसके लिए कितने रुपए का इन्वेस्टमेंट जरुरी है।

कितने रुपए की निवेश जरुरी होगी
सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक आपको पहले महीने 1. 50 लाख रुपए की जरूरती होगी। आपको फिक्स्ड कैपिटल, मशीनरी और जरुरी सामानों पर 3. 50 लाख रुपए खर्च करना होगा। इसके लिए आपको ड्रिल मशीन, ग्राइंडर, हाई वोल्टेज ब्रेक डाउन टेस्टर, ऑटो ट्रांसफर, इन्सुलेशन टोस्टर, टेस्टिंग सेटअप, डिजिटल मल्टीमीटर, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि शामिल है. इनके इंस्टॉलेशन पर करीब 1 लाख 5 हज़ार रुपए खर्च होंगे। यानी आपको 5 लाख 30 हज़ार रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

कच्चे माल पर कितना करना होगा खर्च
इसके अलावा पहले 1000 सोलर लैंप बनाने के लिए 17 लाख रुपए का कच्चा माल लगेगा। इसमें सोलर पीवी मॉडूयल, बैटरी, अलइडी, स्विच, इनपुट कनेक्टर, मॉडर्न प्लास्टिक कैबिनेट, फ्यूज, केबल, पीसीबी, सेमी कंडक्टर, रेसिस्टर्स, कैपसिस्टर्स, ट्रांसिस्टर्स, एल्क्ट्रो मैकेनिकल कंपोनेंट आदि शामिल है। एक सोलर के लिए करीब 1700 रुपए का रॉ-मटेरियल लगेगा।

बिज़नेस से कितनी होगी इनकम
अगर आप एक वर्ष में 12000 सोलर लैंप बनाते हैं आपका पूरा खर्च मिलकर 2,43,66,000 रुपए खर्च होंगे। इसमें डेप्रिसिएशन और इंटरेस्ट भी शामिल होगा। यदि आप एक लैंप 2200 रुपए में बेचते हैं तो आपकी वार्षिक इनकम 2. 64 करोड़ रुपए होगा। 


सरकार से आपको मिलेगा 2 करोड़ तक का लोन
सोलर लैंप का सेटअप लगाने में केंद्र सरकार आपकी मदद करेगी। सरकार से 2 करोड़ तक का लोन बिना किसी सिक्योरिटी के मिल सकता है । जिला उद्योग केन्द्र से या लोन के लिए अप्लाई करते वक़्त आप बैंक से कह सकते हैं कि आपको केंद्र सरकार की क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत लोन दें ।